दुर्घटना चौसा-पुरंदा मार्ग पर कठतर गांव के समीप उस समय हुई जब तेज रफ्तार से दौड़ रही कैम्ब्रिज स्कूल की बस का नियंत्रण चालक ने खो दिया. इस दुर्घटना में लगभग एक दर्जन बच्चे घायल हो गए, जिनमें पांच को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर हैं.
- स्कूल से महज 300 मीटर दूर हुई दुर्घटना
- तेज रफ्तार के कारण बस से चालक ने खोया नियंत्रण
- नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दिए त्वरित इलाज के निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: मुफस्सिल थाना अंतर्गत चौसा में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में स्कूल बच्चों से भरी बस पलट गई. यह दुर्घटना चौसा-पुरंदा मार्ग पर कठतर गांव के समीप उस समय हुई जब तेज रफ्तार से दौड़ रही कैम्ब्रिज स्कूल की बस का नियंत्रण चालक ने खो दिया. इस दुर्घटना में लगभग एक दर्जन बच्चे घायल हो गए, जिनमें पांच को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर हैं.
घायल बच्चों को स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंधन की मदद से तत्काल चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच बच्चों को बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बस स्कूल से महज 300 मीटर की दूरी पर ही पलटी.
घटना की सूचना मिलते ही चौसा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर मनोज यादव मौके पर सक्रिय हो गए. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से बात कर घायलों को हर संभव और त्वरित इलाज देने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन को चेताते हुए कहा कि बस चालकों की योग्यता और उनकी गति सीमा पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि सभी बच्चे जल्द से जल्द स्वस्थ हों.
स्थानीय लोगों ने भी स्कूल प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बढ़ाने की मांग की है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.
0 Comments