जिला सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बेटियों ने मारी बाजी, अमीषा और खुशी बनीं टॉपर ..

दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा ने किया. उन्होंने परिषद के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह संगठन युवाओं के सामाजिक उत्थान का सशक्त माध्यम है.









                                           





- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस पर हुआ आयोजन, जिलेभर से 563 विद्यार्थियों ने लिया था हिस्सा
- अमीषा कुमारी को मिला ग्यारह हजार का प्रथम पुरस्कार, खुशी ओझा रहीं दूसरे स्थान पर, सम्मान समारोह में पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा हुए शामिल

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को बक्सर नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस सह महर्षि विश्वामित्र जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जिलेभर के 563 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें छात्राओं का दबदबा रहा. प्रथम स्थान पर अमीषा कुमारी और द्वितीय स्थान पर खुशी ओझा रहीं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने की जबकि संचालन राहुल कुमार ने किया. दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा ने किया. उन्होंने परिषद के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह संगठन युवाओं के सामाजिक उत्थान का सशक्त माध्यम है.

प्रदेश मंत्री छोटू सिंह ने कहा कि अभाविप बीते 77 वर्षों से छात्रों के हित और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य कर रहा है. विभाग प्रमुख डॉ. भरत चौबे ने इसे विद्यार्थियों के समग्र विकास की पाठशाला बताया.

जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में 563 विद्यार्थियों में से टॉप 54 को सम्मानित किया गया. प्रथम स्थान प्राप्त अमीषा कुमारी को 11,000 रुपये द्वितीय स्थान की खुशी ओझा को 5,100 रुपये और तृतीय स्थान के पंकज कुमार को 2,100 रुपये की राशि प्रदान की गई.

पुरस्कारों की घोषणा खेलो भारत के प्रांत सह संयोजक अनीष तिवारी ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विराज सिंह ने दिया.

मौके पर मनीष सिंह, प्रियांशु शुभम, अंशिका सिंह, अभिषेक गुप्ता, शशिकांत, नीतीश कुमार, प्रकाश पाठक, नंदन कुमार, रतन कुमार, दिव्यांशु मिश्र, अक्षत कुमार, गोल्डी मिश्रा, पूनम सिंह, पूजा मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.









Post a Comment

0 Comments