कहना है कि अब नियमित पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान बिजली की कोई बाधा नहीं होगी, जिससे श्रद्धालु अधिक आत्मीयता से अपने आराध्य के दर्शन और भक्ति कर सकेंगे.
- इंवर्टर-बैटरी और आधुनिक बिजली उपकरणों से सुसज्जित हुआ मंदिर परिसर, अब हर पूजा-अनुष्ठान में होगी सुगमता
- स्थानीय श्रद्धालुओं और मंदिर समिति ने सराहा युवाओं का प्रयास, धार्मिक चेतना के साथ सामुदायिक एकता को मिला नया बल
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: समाहरणालय के समीप स्थित प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर अब नई रोशनी से जगमगाएगा. भाजपा नेता पवन चौरसिया के नेतृत्व में मंदिर परिसर में आधुनिक बिजली सुविधाएं जैसे इन्वर्टर, बैटरी और अन्य जरूरी उपकरण लगाए गए हैं. इस कार्य का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देना और धार्मिक माहौल को और अधिक जागृत करना रहा.
स्थानीय श्रद्धालुओं और मंदिर समिति ने इस पुनीत कार्य की सराहना की है. उनका कहना है कि अब नियमित पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान बिजली की कोई बाधा नहीं होगी, जिससे श्रद्धालु अधिक आत्मीयता से अपने आराध्य के दर्शन और भक्ति कर सकेंगे.
इस सेवा कार्य में पवन चौरसिया के साथ अंकित साह, मनीष उपाध्याय, आदित्य केशरी, शिवम केशरी और राज सिंह ने भी सक्रिय सहयोग दिया. सभी युवाओं ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि पंचमुखी हनुमान मंदिर को एक सुंदर, सुव्यवस्थित और भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित किया जा सके.
मंदिर समिति ने सभी युवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया है. स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस प्रकार की सामाजिक और धार्मिक पहल में आगे भी युवाओं की भागीदारी बनी रहेगी. यह प्रयास क्षेत्र में न केवल धार्मिक चेतना को बल दे रहा है, बल्कि सामाजिक समरसता की मिसाल भी पेश कर रहा है.
0 Comments