बिहार सर्किल को यह सुनिश्चित करना होगा कि डाक राजस्व में वृद्धि हो और व्यय कवरेज अनुपात (ईसीआर) बेहतर हो. साथ ही एक वर्ष बाद वित्तीय और कार्य प्रदर्शन की समीक्षा कर रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाएगी.
- भोजपुर डाक मंडल से अलग होकर अब स्वतंत्र रूप से कार्य करेगा बक्सर मंडल
- सेवा सुविधा और प्रशासनिक प्रगति के लिए मील का पत्थर साबित होगा यह निर्णय
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारत सरकार के संचार मंत्रालय के डाक विभाग ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए भोजपुर डाक मंडल का विभाजन कर बक्सर को नया स्वतंत्र डाक मंडल बना दिया है. यह फैसला भाजपा नेता और दूर संचार समिति के सदस्य विजय मिश्रा की पूर्व मांग और पत्राचार के बाद लिया गया है. उनके निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है.
बक्सर को यह स्वीकृति 9 जुलाई 2025 को सहायक महानिदेशक (पीआई-I) प्रभा शर्मा द्वारा जारी आदेश के माध्यम से दी गई. इस प्रस्ताव की जांच एकीकृत वित्त विंग (आईएफडब्लू) के परामर्श से की गई थी और सक्षम प्राधिकारी ने कुछ शर्तों के साथ इसे अनुमोदन प्रदान किया है.
निर्देशों के अनुसार बिहार सर्किल को यह सुनिश्चित करना होगा कि डाक राजस्व में वृद्धि हो और व्यय कवरेज अनुपात (ईसीआर) बेहतर हो. साथ ही एक वर्ष बाद वित्तीय और कार्य प्रदर्शन की समीक्षा कर रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाएगी.
यह भी स्पष्ट किया गया है कि विभाजन से संबंधित व्यय मौजूदा बजट से ही पूरा किया जाएगा और किसी प्रकार की अतिरिक्त राशि आवंटित नहीं की जाएगी. निरीक्षण वाहन की आवश्यकता होने पर उसकी स्वीकृति अलग से लेनी होगी. कर्मचारियों की पुनर्नियुक्ति सर्किल प्रमुख द्वारा की जाएगी ताकि किसी कार्यालय के कामकाज पर असर न पड़े.
इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए विजय मिश्रा ने कहा कि यह बक्सर जिले के लिए गर्व की बात है बक्सर जिले का विभाजन 1991 में ही हो गया था, लेकिन आज तक यहां डाक मंडल नहीं था. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देते हुए कहा है कि इससे सेवा सुविधा व प्रशासनिक प्रगति को नई गति मिलेगी. आदेश की प्रतिलिपि सभी संबंधित विभागों व अधिकारियों को भेज दी गई है और इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है.
0 Comments