खड़गे के जन्मदिवस पर बक्सर में हर्षोल्लास, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटा, रामरेखा घाट पर की विशेष पूजा

कहा कि खड़गे जी का जन्म वर्ष 1942 में कर्नाटक के बीदर जिले के बारावती मालकी तालुक के एक दलित परिवार में हुआ था. वे एक प्रतिष्ठित वकील, कुशल राजनेता और संगठन के निचले स्तर से लेकर शीर्ष पद तक पहुंचे एक संघर्षशील नेता हैं.

मिठाई बांटते कांग्रेस जिलाध्यक्ष









                                           




डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में मनाया गया 83वां जन्मोत्सव
रामेश्वरनाथ मंदिर में की गई बाबा भोलेनाथ से खड़गे की दीर्घायु की कामना 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का 83वां जन्मदिवस सोमवार को बक्सर जिला कांग्रेस कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता निलंबित जिला अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने की. सबसे पहले नन्हे बच्चों से केक कटवाया गया और वहां उपस्थित सभी लोगों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया.

डॉ पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे का संकल्प, सादगी और समर्पण हम सभी कांग्रेसजनों को सामाजिक न्याय, समता और लोकतंत्र की राह पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि खड़गे जी का जन्म वर्ष 1942 में कर्नाटक के बीदर जिले के बारावती मालकी तालुक के एक दलित परिवार में हुआ था. वे एक प्रतिष्ठित वकील, कुशल राजनेता और संगठन के निचले स्तर से लेकर शीर्ष पद तक पहुंचे एक संघर्षशील नेता हैं. वर्तमान में वे राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं और 2009 से 2019 तक कर्नाटक के गुलबर्गा से सांसद भी रह चुके हैं.

खड़गे की दीर्घायु और राष्ट्र सेवा में निरंतर योगदान की कामना को लेकर इसी दिन रामरेखा घाट स्थित बाबा रामेश्वरनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की गई. कांग्रेस कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता एकत्र होकर भगवान भोलेनाथ और भगवान विष्णु से प्रार्थना किए कि मल्लिकार्जुन खड़गे को उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन प्राप्त हो ताकि वे देशहित में मजबूती से कार्य करते रहें.

श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार और श्रद्धा भाव के साथ पूजा संपन्न की. उपस्थित लोगों ने कहा कि खड़गे जी देश की लोकतांत्रिक और सामाजिक संरचना के मजबूत स्तंभ हैं और उनका स्वस्थ रहना देश की आवश्यकता है.

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता त्रिलोकी नाथ मिश्रा, त्रियोगी नारायण मिश्रा, संजय कुमार दुबे, अजय यादव, राकेश यादव, राजु यादव, बबन तुरहा, दिवाकर तुरहा, शशिकांत, दीपक तुरहा के अलावा पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, इंजीनियर रामप्रसन्न द्विवेदी, राजाराम पांडे, रामस्वरूप अग्रवाल, रामजतन सिंह यादव, सुधीर चौबे, राज ऋषि राय, सुरेश जयसवाल, पप्पू पांडेय, संजय पांडेय, नीलू मिश्रा, साधना पांडेय और शिवानंद तिवारी शामिल रहे. सभी ने खड़गे के उत्तम स्वास्थ्य और राष्ट्रहित में उनकी सक्रियता की कामना की.










Post a Comment

0 Comments