बक्सर में रोटरी लेप्रोस्कोपी सेंटर की भव्य शुरुआत ..

कहा कि डॉ. दिलशाद के नेतृत्व में रोटरी बक्सर निश्चित रूप से समाज के लिए ऐतिहासिक कार्य करेगी. उन्होंने नई टीम को शुभकामनाएं दी. वहीं साबित रोहतासवी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि रोटरी ने डॉ. दिलशाद जैसे समर्पित चिकित्सक को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है.









                                           



- गवर्नर नम्रता की गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का मान
- डॉ. दिलशाद को सौंपी गई अध्यक्ष की जिम्मेदारी. डॉ. सीएम सिंह ने कहा– बक्सर में रोटरी करेगी ऐतिहासिक कार्य
- प्रदीप जायसवाल ने बनाई कार्यक्रम की रूपरेखा, टीएन चौबे और साबित रोहतासवी की रही महत्वपूर्ण भूमिका

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रोटरी बक्सर द्वारा रविवार को साबित खिदमत अस्पताल परिसर में रोटरी लेप्रोस्कोपी सेंटर की ऐतिहासिक शुरुआत की गई. इस मौके पर रोटरी की गवर्नर नम्रता की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामयी बना दिया. समारोह की अध्यक्षता डॉ. दिलशाद ने की जबकि कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा रोटरी सदस्य प्रदीप जायसवाल द्वारा तैयार की गई थी. आयोजन में समाजसेवी टीएन चौबे और वरिष्ठ सदस्य साबित रोहतासवी की विशेष भूमिका रही.

इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि डॉ. दिलशाद के नेतृत्व में रोटरी बक्सर निश्चित रूप से समाज के लिए ऐतिहासिक कार्य करेगी. उन्होंने नई टीम को शुभकामनाएं दी. वहीं साबित रोहतासवी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि रोटरी ने डॉ. दिलशाद जैसे समर्पित चिकित्सक को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है.

कार्यक्रम में असिस्टेंट गवर्नर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बक्सर में लेप्रोस्कोपी सेंटर की स्थापना एक सराहनीय पहल है. यह सेंटर आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने में मील का पत्थर साबित होगा.

क्या है लेप्रोस्कोपी
लेप्रोस्कोपी एक आधुनिक चिकित्सा पद्धति है जिसमें पेट या पेल्विक क्षेत्र की सर्जरी बिना बड़े चीरे के, एक विशेष यंत्र ‘लेप्रोस्कोप’ के माध्यम से की जाती है. इसमें केवल 0.5 से 1.5 सेमी के छोटे छेद से ऑपरेशन किया जाता है. इस तकनीक के माध्यम से मरीज को कम दर्द, कम रक्तस्राव और जल्दी ठीक होने की सुविधा मिलती है. यह पद्धति विशेष रूप से महिलाओं की शल्य चिकित्सा, पित्ताशय की पथरी, ट्यूमर या बाँझपन के उपचार में कारगर मानी जाती है.

कार्यक्रम में रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य और ज़ोनल रिप्रेजेंटेटिव भी शामिल हुए.
इस अवसर पर डॉ. वीके सिंह, हामिद खान, रामनाथ सिंह, डॉ. सीएम सिंह, प्रदीप कुमार जायसवाल, मनोज कुमार, टीएन चौबे, राकेश सिंह, ज्योति कुमार जोशी, संजय कुमार सराफ, सुनीता सिंह, रोहतास गोयल, कृष्णानंद सिंह, राजेश केसरी, गोपाल केसरी, सत्येंद्र कुमार सिंह, रमेश गोयल, दीपक अग्रवाल, अनिल जायसवाल, रवि निर्मल, आशुतोष अस्थाना, मनोज कुमार वर्मा, निर्मल कुमार सिंह, अरुण सिंह, अमरनाथ, नरेश पोद्दार, प्रभुनाथ प्रसाद, रमेश सिंह, मारकंडेय सिंह, इफ्तेखार अहमद, अनुराग पांडे, रवि किरण, विमल कुमार सिंह, हेमंत कुमार सिंह, सौरभ कुमार तिवारी, राजकुमार सिंह, अभिनव अतुल, सुरेश भौतिक, मीना सिंह, सुमित मान सिंह, अनिल मान सिंह, श्रीधर मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, इमरान अख्तर, रमाशंकर सिंह, चंदन गुप्ता, मंजेश केसरी, सुनील कुमार, पूनम चौधरी, अमृता, श्री माधुरी, श्री मीरा देवी, मनोज कुमार सागर, विवेक वर्मा, विशाल तिवारी, अमित राज, राजेश गोयल, मोहन केसरी, कुमार गणेश, परशुराम वर्मा, मनोज वर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

कार्यक्रम की भव्यता और सामाजिक सरोकार की भावना ने इसे रोटरी बक्सर के इतिहास में एक यादगार अध्याय बना दिया.










Post a Comment

0 Comments