विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान की बक्सर से शुरुआत, 15 हजार का लक्ष्य ..

कहा कि यह अभियान छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में बदलने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है. उन्होंने कहा कि परिषद मानती है कि हर छात्र में नेतृत्व क्षमता है और देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है. 










                                           




  • महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय से शुरू हुआ अभियान, छात्र-शिक्षकों को जोड़ने की कवायद
  • युवाओं को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प, संगठन ने छात्रों से की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बक्सर इकाई द्वारा सदस्यता अभियान सत्र 2025-26 का शुभारंभ महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर से किया गया. परिषद ने इस अभियान के तहत जिले भर के 15 हजार छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सदस्यता प्रभारी विराज सिंह ने की, जबकि संचालन नगर सदस्यता प्रभारी विवेक पांडेय ने किया.

इस अवसर पर जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि यह अभियान छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में बदलने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है. उन्होंने कहा कि परिषद मानती है कि हर छात्र में नेतृत्व क्षमता है और देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है. परिषद का नारा है — 'छात्रों के लिए, छात्रों के द्वारा और छात्रों के माध्यम से' देश सेवा.

जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने इसे राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक आवश्यक कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह महज संगठन से जुड़ने का माध्यम नहीं, बल्कि छात्र हितों की रक्षा, राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने और शैक्षणिक संस्थानों में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक पहल है.

नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि परिषद युवाओं को देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुणों से लैस करती है. परिषद एक ऐसा मंच है जहाँ छात्र अपनी आवाज़ बुलंद कर सकते हैं और समाज में बदलाव के लिए कार्य कर सकते हैं.

कार्यक्रम का समापन नगर सह मंत्री अभिषेक गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इस दौरान अंकित सिंह, संजित यादव, आदित्य गुप्ता, दिव्यांशु मिश्रा, ऋषिनंदन दुबे, दुर्गेश पांडेय, निर्भय ओझा, सुधांशु ओझा, आदित्य सिंह, वैभव श्रीवास्तव, अंशिका सिंह, सिमरन मिश्रा, काजल गुप्ता, अंशु कुमारी, पलक सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.










Post a Comment

0 Comments