धरहरा में तीसरी सोमवारी पर कांवरियों के लिए लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

बताया कि धरहरा बक्सर से करीब 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और श्रद्धालु यहां तक नंगे पांव यात्रा करते हैं, जिससे कई बार उनके पैरों में छाले, घुटनों में दर्द और थकान जैसी समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में धरहरा में ही कैंप लगाकर जरूरतमंद कांवरियों को समय पर सेवा देना ही इस पहल का मुख्य उद्देश्य है.










                                           







  • भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा की टीम ने की सेवा
  • अंतिम सोमवारी को भी धरहरा में लगेगा शिविर 

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : तीसरी सोमवारी के अवसर पर बक्सर से ब्रह्मपुर धाम की ओर जल चढ़ाने जा रहे कांवरियों की सेवा में धरहरा के पास स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. यह शिविर रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक चला, जिसमें नंगे पांव चलकर पहुंचे थके-हारे श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार, पेयजल व फलाहार की व्यवस्था दी गई.

इस सेवा शिविर का आयोजन भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर राजेश मिश्रा की टीम द्वारा किया गया. टीम के सदस्यों ने बताया कि धरहरा बक्सर से करीब 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और श्रद्धालु यहां तक नंगे पांव यात्रा करते हैं, जिससे कई बार उनके पैरों में छाले, घुटनों में दर्द और थकान जैसी समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में धरहरा में ही कैंप लगाकर जरूरतमंद कांवरियों को समय पर सेवा देना ही इस पहल का मुख्य उद्देश्य है.

गौरतलब है कि इसी तरह का शिविर पहली और दूसरी सोमवारी को भी लगाया गया था, और आनेवाली अंतिम सोमवारी को भी इसी स्थान पर शिविर आयोजित किया जाएगा. भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा दर्जनों समर्थकों के साथ शिविर में उपस्थित रहेंगे और जब तक कांवर यात्रा जारी रहेगी, तब तक वे अपनी टीम के साथ सेवा में जुटे रहेंगे.

डॉ. राजेश मिश्रा फिलहाल नई दिल्ली में हैं और मंगलवार को बक्सर लौटने वाले हैं, जिसके बाद वे अंतिम सोमवारी की तैयारियों में जुट जाएंगे. स्थानीय श्रद्धालुओं और कांवरियों ने इस सेवा कार्य की सराहना की है.








Post a Comment

0 Comments