अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही अनुज की बाइक में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनुज की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
- सोनवर्षा थाना क्षेत्र के रामनगर टोला के पास हुआ हादसा, ट्रैक्टर चालक फरार
- सोनवर्षा वैना पथ पर दोपहर करीब तीन बजे हुआ हादसा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर टोला के समीप शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक अनुज कुमार रंजन की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब वह बाइक से सोनवर्षा वैना पथ पर किसी जरूरी काम से जा रहा था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे के आसपास विपरीत दिशा से आ रहा मिट्टी लदा ट्रैक्टर सोनवर्षा वैना पथ पर तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही अनुज की बाइक में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनुज की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तब तक ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला. सूचना मिलते ही सोनवर्षा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया.
थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. मृतक युवक अनुज कुमार रंजन सोनवर्षा गांव निवासी सतीश रंजन का पुत्र था. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फरार ट्रैक्टर चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए.
0 Comments