शादी से पहले काल बनकर आई झपकी, ट्रक ट्रेलर में घुसा, चालक की मौके पर मौत ..

आशंका जताई जा रही है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिस कारण वह ट्रेलर से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और लोहे की सरिया केबिन में घुस गई.









                                           



  • एनएच 922 पर चंदा गांव के पास हुआ दर्दनाक हादसा, सरिया लदे ट्रक की पीछे से बालू ट्रेलर में टक्कर
  • बदायूं निवासी 21 वर्षीय चालक मोहित कुमार की मौके पर ही गई जान, एक माह बाद होनी थी शादी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : एनएच 922 पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 21 वर्षीय युवक की जान चली गई. घटना नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चंदा गांव के समीप की है, जहां लोहे की सरिया से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने जा रहे बालू लदे ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक चालक मोहित कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का निवासी था और उसकी एक माह बाद शादी होने वाली थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक पटना से सरिया लेकर बक्सर की ओर आ रहा था. चंदा गांव के पास पहुंचते ही ट्रक चालक का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया और वाहन तेज रफ्तार में जाकर ट्रेलर में पीछे से घुस गया. आशंका जताई जा रही है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिस कारण वह ट्रेलर से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और लोहे की सरिया केबिन में घुस गई. हादसे में मोहित कुमार केबिन में बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, एनएचआई के कर्मचारी और नया भोजपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जेसीबी की मदद से ट्रक के क्षतिग्रस्त केबिन को काटा गया और शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद मोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया.

नया भोजपुर थाना पुलिस ने बताया कि मृतक मोहित कुमार उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का निवासी था. वह पटना से सरिया लादकर हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रहा था. हादसे की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है. परिजन के आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. पुलिस ने ट्रक और ट्रेलर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है. लोगों ने लगातार हो रहे सड़क हादसों पर चिंता जताई है और एनएच पर रफ्तार पर नियंत्रण के लिए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.










Post a Comment

0 Comments