कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जगत के पालनहार हैं और जन्माष्टमी पर्व को ग्रामीणों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया. दोनों स्थानों के आयोजनों की सफलता में युवाओं और स्थानीय लोगों की भूमिका की उन्होंने प्रशंसा की.
- अखंड हरिकीर्तन और महाअभिषेक के साथ विशाल भंडारे का आयोजन, यूपी-बिहार के नामचीन कलाकारों ने दी प्रस्तुति
- बलिहार में नवयुवक पूजा समिति ने किया आयोजन, रामरेखा घाट बड़ी मठिया में महंत चंद्रमा दास के निर्देशन में संपन्न हुआ कार्यक्रम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत बलिहार गाँव के ठाकुरबाड़ी और रामरेखा घाट की बड़ी मठिया में भगवान श्रीकृष्ण का बरही महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बलिहार में नवयुवक पूजा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिन पूर्व से अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तरप्रदेश और बिहार के कई नामचीन कलाकारों की कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. कलाकारों में स्टार कुमार अर्जुन, सोनू शुक्ला, धनजी दुबे, चन्दन राज और विनोद बसंत शामिल रहे. आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया.
मंगलवार को अखंड हरिकीर्तन के पूर्णाहुति के बाद हवन पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ. इस दौरान विभिन्न मठ-मंदिरों के मठाधीशों और साधु-संतों के साथ हजारों ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया. नवयुवक पूजा समिति ने राधा कृष्ण और ठाकुर जी का 18 किस्म के तरल पदार्थों से महाअभिषेक किया. भक्तिमय वातावरण में इस वर्ष भी ठाकुरबाड़ी में 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग भगवान को लगाया गया.
वहीं, रामरेखा घाट के बड़ी मठिया में भी बरही महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें ढाई सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक केदार नाथ सिंह के द्वारा किया गया, जबकि पूरे आयोजन का निर्देशन महंत चंद्रमा दास ने संभाला था. भक्तिमय वातावरण में महाअभिषेक और भंडारे ने उत्सव की शोभा बढ़ाई.
साधु-संतों ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जगत के पालनहार हैं और जन्माष्टमी पर्व को ग्रामीणों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया. दोनों स्थानों के आयोजनों की सफलता में युवाओं और स्थानीय लोगों की भूमिका की उन्होंने प्रशंसा की.
0 Comments