कहा कि पूर्व में कई बार सूचना मिली थी कि खलासी मोहल्ले में धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है. सूचना के आधार पर पहले भी विभाग की टीम वहां पहुंची थी, लेकिन उस समय कारोबारी ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.
- छापेमारी में 36.8 लीटर विदेशी व देसी शराब बरामद
- महिला घर में शराब बेचने के साथ शराबियों को पिला रही थी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के खलासी मोहल्ले में बुधवार को उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. पटना से आई विशेष टीम ने छापेमारी कर शराब की खेप के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. आरोप है कि महिला अपने घर में न केवल शराब बेच रही थी, बल्कि शराबियों को बैठाकर पिलाने की भी व्यवस्था करती थी.
छापेमारी के दौरान टीम ने कुल 36.8 लीटर शराब जब्त की. इसमें 16.2 लीटर विदेशी और 20.6 लीटर देसी शराब शामिल है. मौके से एक युवती को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से इस मोहल्ले में अवैध शराब कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं.
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने कहा कि पूर्व में कई बार सूचना मिली थी कि खलासी मोहल्ले में धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है. सूचना के आधार पर पहले भी विभाग की टीम वहां पहुंची थी, लेकिन उस समय कारोबारी ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इसके बाद राज्य मुख्यालय को जानकारी दी गई और एआइबी इंस्पेक्टर निशांत कुमार व सगीर आलम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. बुधवार को टीम ने मजबूती के साथ छापेमारी कर कार्रवाई की.
विभाग ने बताया कि गिरफ्तार महिला के खिलाफ उत्पाद अधिनियम 30 (ए) के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई का स्वागत किया. उनका कहना है कि मोहल्ले में लंबे समय से चल रहे अवैध धंधे से माहौल खराब हो रहा था और अब कार्रवाई होने के बाद आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं.
0 Comments