विश्वास व्यक्त किया कि जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के सहयोग से इन जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान होगा और चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी.
- अल्लाह शहीद बाबा स्थल तक बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग
- स्कूल अपग्रेडेशन, बिजली मरम्मत और भवन निर्माण पर दिया विशेष जोर
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर. समाहरणालय स्थित “दिशा” की महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विकास योजनाओं व जनसुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस बैठक में चौसा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए नगर पंचायत क्षेत्र की कई अहम समस्याओं को मजबूती से उठाया.
डॉ. यादव ने कहा कि चौसा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ होना अनिवार्य है. इसी क्रम में उन्होंने चार प्रमुख मांगों को बैठक में सामने रखा.
पहली मांग में उन्होंने अल्लाह शहीद बाबा तक बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही, ताकि धार्मिक व सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस स्थल पर लोगों को सुविधा मिल सके. दूसरी मांग में न्यायीपुर दलित टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय को अपग्रेड कर उच्च कक्षाओं तक की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव रखा, जिससे दलित एवं वंचित वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा अवसर उपलब्ध हो.
तीसरी मांग के तहत उन्होंने न्यायीपुर में जर्जर बिजली तारों की तत्काल मरम्मत कराने पर जोर दिया, जिससे लगातार होने वाली दुर्घटनाओं और आपूर्ति बाधित होने की समस्या से लोगों को निजात मिल सके. चौथी मांग में सम्राट अशोक भवन के निर्माण हेतु एनओसी जारी करने और चौसा नरबतपुर वार्ड नंबर 2 में गंगा पंप नहर की मृत जमीन पर रास्ता एवं नाला निर्माण के लिए भी जिला पदाधिकारी व संबंधित विभाग से तत्काल कदम उठाने की अपील की.
डॉ. यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के सहयोग से इन जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान होगा और चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी.
0 Comments