मुंडेश्वरी धाम से लौट रहे लोगों की ऑटो में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, किशोर की मौत, छह घायल

रात करीब दस बजे जैसे ही ऑटो बसही पुल पार कर गीता नगर बस्ती के समीप पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क पर चीख-पुकार मच गई. अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया.










                                           








- मुंडेश्वरी धाम से लौटते समय हुआ हादसा, घायलों का वाराणसी में इलाज जारी
- अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक चालक फरार, पुलिस ने शुरू की जांच

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कोचस - बक्सर मुख्य पथ पर बसही पुल के पास गीता नगर बस्ती के नजदीक शनिवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में 12 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान नागपुर पंचायत के हंकारपुर गांव निवासी सत्यदेव पासवान के पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है. सभी घायलों का इलाज वाराणसी में जारी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को हंकारपुर गांव से कई लोग एक टेंपो पर सवार होकर कैमूर जिले के मुंडेश्वरी धाम दर्शन के लिए गए थे. देर शाम वापस लौटते समय रात करीब दस बजे जैसे ही ऑटो बसही पुल पार कर गीता नगर बस्ती के समीप पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क पर चीख-पुकार मच गई. अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी राजपुर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने आर्यन नामक किशोर को मृत घोषित कर दिया. अन्य गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया. घायलों में मृतक की मां नीलम देवी, 18 वर्षीय आलोक कुमार पिता - सिकंदर पासवान, 12 वर्षीय अनुपम कुमार पिता - सिकंदर पासवान, 12 वर्षीय अंकित कुमार पिता - ज्योति पासवान और 14 वर्षीय विष्णु साह पिता संतोष साह शामिल हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा देने की मांग की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि आवेदन मिलते ही मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.







Post a Comment

0 Comments