सेवा बस्ती में बच्चों संग भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा ने मनाया रक्षाबंधन ..

कहा कि फिलहाल सरकार की ओर से पानी, बिजली, शौचालय, विद्यालय और राशन की व्यवस्था की गई है, लेकिन इन सुविधाओं को और मजबूत करने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और रक्षाबंधन के गीत गाकर माहौल को और भी आनंदमय बना दिया.
राखी बंधवाते डॉ राजेश मिश्रा 









                                           







भारत माता के चित्रपट पर माल्यार्पण कर दिया एकता और भाईचारे का संदेश
शिक्षा, स्वास्थ्य और निवास को सेवा बस्ती की प्रमुख प्राथमिकता बताया 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर मुख्यालय स्थित किला मैदान पम्पगृह के पास स्थित सेवा बस्ती में भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्रा ने रक्षाबंधन का पर्व बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्रपट पर माल्यार्पण के साथ हुई, जिसके बाद बस्ती की बच्चियों ने डॉक्टर मिश्रा की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर त्योहार की खुशियां साझा कीं.

इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि सेवा बस्ती के बच्चों की मासूमियत और मेधावी स्वभाव इस बस्ती की असली ताकत है. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों को यदि सही मार्गदर्शन और अवसर मिले तो यह क्षेत्र व्यापक बदलाव का गवाह बन सकता है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और उचित निवास को बस्ती की प्रमुख आवश्यकता बताते हुए कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाना आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार की ओर से पानी, बिजली, शौचालय, विद्यालय और राशन की व्यवस्था की गई है, लेकिन इन सुविधाओं को और मजबूत करने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और रक्षाबंधन के गीत गाकर माहौल को और भी आनंदमय बना दिया.

मौके पर व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा, संजय वर्मा, उदय दुबे उर्फ चुन्नू दुबे, अनमोल राय, रधमुनिया देवी, काली देवी, हेवंती, सुनीता देवी मौजूद रहे. वहीं बच्चों में मधु, लाली, कौशल्या, सोनी, प्रमिला, गुड़िया, परी सहित दर्जनों बच्चे शामिल थे.








Post a Comment

0 Comments