एमपी हाई स्कूल में आजादी का जश्न, लौटी पुरानी रौनक ..

विद्यालय प्रांगण देशभक्ति गीतों और नारों से गूंजता रहा. छात्राओं ने नृत्य, संगीत, कविता और नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया. विशेष आकर्षण रहा विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में किया गया प्रस्तुतीकरण, जिसने “अनेकता में एकता” की अनूठी मिसाल पेश की.








                                         







  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों और एनसीसी कैडेट्स की प्रस्तुतियों ने बांधा समा
  • प्राचार्य अरविंद यादव की पहल पर शुरू हुआ बदलाव का सफर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर का सबसे पुराना और ऐतिहासिक एमपी हाई स्कूल स्वतंत्रता दिवस पर उस रंग में दिखा, जिसकी गूंज लंबे समय से यहां सुनाई नहीं दी थी. प्राचार्य अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में वर्षों से सूना पड़ा यह परिसर ध्वजारोहण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और एनसीसी गतिविधियों से फिर से जीवन्त हो उठा.

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण देशभक्ति गीतों और नारों से गूंजता रहा. छात्राओं ने नृत्य, संगीत, कविता और नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया. विशेष आकर्षण रहा विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में किया गया प्रस्तुतीकरण, जिसने “अनेकता में एकता” की अनूठी मिसाल पेश की.

लोगों का कहना था कि यह आयोजन केवल राष्ट्रीय पर्व का उत्सव नहीं, बल्कि विद्यालय की खोई हुई पहचान को फिर से पाने का एक कदम है. शिक्षकों रजनीश पाठक, अनूप कुमार, विनोद चौबे, पुरुषोत्तम पांडेय, अनिता कुमारी, नीता कुमारी, अन्नू सिंह, रूबी कुमारी, बबिता कुमारी, गीता कुमारी, पवन यादव और बैकुंठ कुमार सिंह की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को नई ऊंचाई दी.

कार्यक्रम की जान बनीं छात्राएं – मनीषा, खुशी पांडेय, खुशी तिवारी, एंजेल वर्मा, रिया पांडेय, पायल कुमारी, रागिनी कुमारी, रीता कुमारी, निष्ठा, मानसी यादव, आरती कुमारी, प्रगति कुमारी और आंचल कुमारी. उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को गदगद कर दिया.

समापन पर प्राचार्य अरविंद कुमार यादव ने सभी प्रतिभागियों और एनसीसी कैडेट्स को मेडल और कलम भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी के शिक्षाविद सदस्य राम मुरारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम देखकर उपस्थित लोगों को विश्वास हुआ कि एमपी हाई स्कूल एक बार फिर अपनी पुरानी पहचान की ओर अग्रसर है.






Post a Comment

0 Comments