बांका से बनारस तक रक्तदान जागरूकता यात्रा का बक्सर में भव्य स्वागत ..

शुरुआत 14 अगस्त 2025 को अंकित रौशन और प्रिंस के नेतृत्व में टीम “बीइंग सारथी” द्वारा की गई. यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और लोगों को प्रेरित करना था कि वे साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करें.
रक्तवीरों को सम्मानित करते एसडीएम








                                         








- 500 किलोमीटर की मोटरसाइकिल यात्रा से समाज में रक्तदान की नई जागरूकता

- स्वतंत्रता दिवस पर रक्तवीरों ने बनारस पहुंचकर देशभक्ति के साथ किया रक्तदान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के बांका से उत्तर प्रदेश के वाराणसी तक 500 किलोमीटर की रक्तदान जागरूकता यात्रा का समापन हुआ. इस यात्रा की शुरुआत 14 अगस्त 2025 को अंकित रौशन और प्रिंस के नेतृत्व में टीम “बीइंग सारथी” द्वारा की गई. यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और लोगों को प्रेरित करना था कि वे साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करें.

यात्रा की समाप्ति पर दोनों स्वयं बनारस पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान करेंगे. यह रक्तदान उन वीरों को समर्पित होगा जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना जीवन बलिदान किया.

15 अगस्त की सुबह 11 बजे महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की शिक्षा स्थली बक्सर में रक्तवीरों का भव्य स्वागत “ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनॉटिंग ब्लड बक्सर”, इंडियन एक्स सर्विसमैन मोमेंट और माँ तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर द्वारा किया गया. बक्सर सदर अनुमंडल अधिकारी अविनाश कुमार ने अंकित रौशन और प्रिंस को सम्मानित किया. इसके साथ ही ब्लड बक्सर के सुमित मानसिंका, रवि संकर शर्मा, प्रभा रंजन, कुमार गौरव और प्रियेश को भी सम्मानित किया गया.

समारोह में डॉ. पी के पांडेय, सूबेदार हरेंद्र तिवारी, विद्यासागर चौबे, संतोष कुमार चौबे सहित इंडियन एक्स सर्विसमैन मोमेंट परिवार उपस्थित रहा.

आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि वे इस नेक पहल को आगे बढ़ाएं और समाज में रक्तदान की नई सोच पैदा करें. उनका संदेश है – "रक्तदान – महादान – जीवनदान है".






Post a Comment

0 Comments