बक्सर रेलवे स्टेशन और आरपीएफ पोस्ट पर स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण ..

कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आजादी के लिए दिए गए बलिदानों की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि रेलवे देश की धड़कन है और हमें गर्व है कि हम इसके माध्यम से राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं.








                                         







  • स्टेशन प्रबंधक कमलेश कुमार ने फहराया तिरंगा, अधिकारियों ने दी सलामी
  • आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुंदन कुमार ने कहा- तिरंगा हमारी शान और सम्मान का प्रतीक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बक्सर रेलवे स्टेशन पर धूमधाम से झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. स्टेशन प्रबंधक कमलेश कुमार ने तिरंगा फहराकर राष्ट्र को नमन किया. इस दौरान रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. रेल टीआई विंध्याचल पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने भी ध्वज को सलामी दी.

स्टेशन प्रबंधक कमलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आजादी के लिए दिए गए बलिदानों की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि रेलवे देश की धड़कन है और हमें गर्व है कि हम इसके माध्यम से राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं.

उधर, आरपीएफ पोस्ट बक्सर पर भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित हुआ. पोस्ट प्रभारी कुंदन कुमार ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, दिनेश चौधरी और अन्य जवान उपस्थित रहे.

पोस्ट प्रभारी कुंदन कुमार ने कहा कि तिरंगा हमारी शान और सम्मान का प्रतीक है. इसे हमेशा ऊंचा रखना हर भारतीय का कर्तव्य है. उन्होंने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा करने का संकल्प भी दोहराया.






Post a Comment

0 Comments