तनिष्क में भव्य आयोजन के साथ मनाया गया भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव ..

बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा, मित्रता और जीवन दर्शन पर आधारित विविध प्रदर्शन प्रस्तुत किए. कुछ राधा-कृष्णा बने, कुछ कृष्ण-सुदाम के रूप में, जबकि अन्य लड्डू गोपाल बनकर महोत्सव का हिस्सा बने. बच्चों के साथ आए पेरेंट्स भी इस आयोजन में भक्तिमय और आनंदित नजर आए.









                                         







  • बच्चों ने राधा-कृष्णा, कृष्ण-सुदाम और लड्डू गोपाल बनकर किया मनमोहक प्रदर्शन
  • त्योहारों पर आकर्षक ज्वेलरी ऑफर और छूट के साथ ग्राहकों के लिए पेश किए गए विशेष ऑफर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के ज्योति प्रकाश  चौक स्थित "तनिष्क" बक्सर में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यह महोत्सव कृष्ण पक्ष के आठवें दिन जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें पूजा और आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

जन्माष्टमी महोत्सव में शहर के कई बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा, मित्रता और जीवन दर्शन पर आधारित विविध प्रदर्शन प्रस्तुत किए. कुछ राधा-कृष्णा बने, कुछ कृष्ण-सुदाम के रूप में, जबकि अन्य लड्डू गोपाल बनकर महोत्सव का हिस्सा बने. बच्चों के साथ आए पेरेंट्स भी इस आयोजन में भक्तिमय और आनंदित नजर आए.

तनिष्क के मैनेजर मृण्मय चटर्जी और फ्लोर मैनेजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि "तनिष्क" सिर्फ ज्वेलरी बिजनेस ही नहीं करता, बल्कि हर त्योहार पर ग्राहकों और कर्मचारियों की भावनाओं का भी ख्याल रखता है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्योहारों का विशेष महत्व है और लोग त्योहारों पर सुंदर और आकर्षक आभूषण पहनकर खुशी मनाते हैं.

कार्यक्रम को सफल बनाने में तनिष्क बक्सर के हेड कैशियर योगेश जी, निशा, अंशु, शिखा, निवेदिता, पूजा, संध्या, पल्लवी, प्रकाश, प्रदीप और अन्य स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा.

त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, तनिष्क बक्सर ने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक और ट्रेंडिंग आभूषणों के साथ शानदार ऑफर भी पेश किए. हीरों के आभूषणों पर 20% तक और गोल्ड ज्वैलरी की मेकिंग चार्ज पर 20% तक की छूट दी जा रही है. इसके साथ ही ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज और तीज की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, ताकि ग्राहक इस त्योहार और तीज पर अपनी सुंदरता को और बढ़ा सकें.






Post a Comment

0 Comments