बक्सर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा ..

रेलवे प्रशासन लगातार इंजन को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है ताकि जल्द से जल्द गाड़ी को पुनः संचालित किया जा सके. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य पूरा होते ही ट्रेन को आगे बढ़ा दिया जाएगा.







                                           







  • रेल यातायात पर नहीं पड़ा कोई असर, हुई वैकल्पिक व्यवस्था 
  • तकनीकी टीम सुधार कार्य में जुटी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक मालगाड़ी का इंजन अचानक पटरी से उतर गया. गनीमत रही कि इस घटना में केवल इंजन ही प्रभावित हुआ जबकि अन्य बोगियां सुरक्षित बनी रहीं. इसी कारण रेल यातायात पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा और आने-जाने वाली गाड़ियों का संचालन सामान्य रूप से चलता रहा.

यह घटना शाम तकरीबन 6:00 बजे की है. मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरने के बाद रेलवे अधिकारियों में हलचल मच गई. घटनास्थल पर तुरंत ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए. स्थानीय लोगों के बीच भी थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. डाउन लाइन बाधित होने के कारण तीन नंबर प्लेटफॉर्म से निकाला जा रहा है.

रेलवे स्टेशन प्रबंधक कमलेश कुमार ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, यांत्रिक विभाग की टीम मौके पर भेजी गई. टीम ने स्थिति का जायजा लेने के बाद इंजन को दोबारा पटरी पर चढ़ाने और तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना के बावजूद यातायात बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुआ है.

स्थानीय  निवासी प्रेम प्रकाश गुप्ता के अनुसार शाम 8:15 बजे तक भी मालगाड़ी को आगे की ओर रवाना नहीं किया जा सका था. रेलवे प्रशासन लगातार इंजन को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है ताकि जल्द से जल्द गाड़ी को पुनः संचालित किया जा सके. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य पूरा होते ही ट्रेन को आगे बढ़ा दिया जाएगा.

इस घटना ने एक बार फिर रेलवे पटरियों और इंजन की तकनीकी जांच व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि तत्काल कार्रवाई और सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई.






Post a Comment

0 Comments