कार्यक्रम की शुरुआत नप की चेयरपर्सन कमरून निशा द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने से हुई. जैसे ही तिरंगा लहराया, पूरा परिसर भारत माता की जयघोष और राष्ट्रगान की गूंज से गूंज उठा.
- चेयरपर्सन कमरून निशा ने शहीदों को किया नमन
- ईओ आशुतोष कुमार गुप्ता बोले- शहर की सेवा में परिषद हमेशा तत्पर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद कार्यालय परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत नप की चेयरपर्सन कमरून निशा द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने से हुई. जैसे ही तिरंगा लहराया, पूरा परिसर भारत माता की जयघोष और राष्ट्रगान की गूंज से गूंज उठा.
चेयरपर्सन कमरून निशा ने अपने संबोधन में कहा कि आज ही के दिन हमारा देश आजाद हुआ था. आजादी के लिए वीर सपूतों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए. यह दिन उन अमर शहीदों को नमन करने का दिन है. स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि नगर परिषद स्वच्छ बक्सर–ग्रीन बक्सर के संकल्प को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उन्होंने सफाई मित्रों के योगदान की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया.
इस अवसर पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद शहरवासियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा. उन्होंने नगर के विकास और स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी को जरूरी बताया.
कार्यक्रम में नगर परिषद के सभी पार्षद, कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
0 Comments