जेनेरेशन बीटा स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ ही आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम ..

कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिसके जरिए हम अपने देश को और मजबूत बना सकते हैं. बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि संस्कृति और अनुशासन के महत्व को भी समझना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.
ध्वजारोहण करते मुख्य अतिथि








                                           







डॉ शशि भूषण श्रीवास्तव ने फहराया तिरंगा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने दी प्रस्तुति

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ठठेरी बाजार स्थित जेनेरेशन बीटा स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का आयोजन किया गया. पेंशनर एसोसिएशन डुमरांव के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण श्रीवास्तव ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की. ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं.

इस अवसर पर समाजसेवी रामनाथ तिवारी ने कहा कि आजादी हमें लंबी लड़ाई और बलिदान के बाद मिली है, इसलिए इसकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. वहीं स्कूल की डायरेक्टर प्रियंका सिंह और शिक्षिका श्वेता रानी ने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष और बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया.

स्कूल के डायरेक्टर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिसके जरिए हम अपने देश को और मजबूत बना सकते हैं. बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि संस्कृति और अनुशासन के महत्व को भी समझना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.

कार्यक्रम में अंशिका, गुंजा, मुस्कान, राजेश सिंह, आदर्श तिवारी और अभिजीत बासु सहित अन्य शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही.






Post a Comment

0 Comments