जिला जज हर्षित सिंह ने ध्वजारोहण कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. समारोह में न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही.
- जिला जज हर्षित सिंह ने दिलाया मौलिक अधिकारों का संकल्प
- न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ताओं की मौजूदगी में फहराया तिरंगा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर सहित विभिन्न न्यायिक स्थलों पर ध्वजारोहण का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला जज हर्षित सिंह ने ध्वजारोहण कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. समारोह में न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही.
उपभोक्ता फोरम भवन पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह और जिला जज के साथ न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता शामिल हुए. वहीं, पुस्तकालय भवन पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा और महासचिव विन्देश्वर पांडेय ने जिला जज और अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में भी ध्वजारोहण का आयोजन हुआ, जहां जिला जज हर्षित सिंह, सचिव नेहा दयाल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, सचिव, न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता उपस्थित रहे. इस अवसर पर जिला जज ने मौलिक अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए सभी को इनके प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया.
कार्यक्रम के दौरान न्यायिक पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने देश की आज़ादी और संविधान की रक्षा के प्रति संकल्प भी लिया.
0 Comments