उन्होंने तिरंगा फहराने के बाद जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी सदैव मानव धर्म और देश धर्म में अग्रसर रही है तथा आगे भी समाज की सेवा में तत्पर रहेगी.
- डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने फहराया तिरंगा, मानव धर्म व देश धर्म निभाने का लिया संकल्प
- एसडीएम अविनाश कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग रहे शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी बक्सर का परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा. ध्वजारोहण समारोह का नेतृत्व सोसाइटी के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने किया. उन्होंने तिरंगा फहराने के बाद जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी सदैव मानव धर्म और देश धर्म में अग्रसर रही है तथा आगे भी समाज की सेवा में तत्पर रहेगी.
इस अवसर पर बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, डॉ. सी.एम. सिंह, आपदा प्रभारी राजीव सिंह, राज्य प्रतिनिधि सचिन कुमार राय एवं ओमजी यादव भी शामिल हुए.
समारोह में रेड क्रॉस सोसाइटी के सक्रिय सदस्य मनोज राय, अविनाश जयसवाल, सुमित मानसिंहका, सत्य देव प्रसाद, राजू श्रीवास्तव, दौलत चंद गुप्ता, एम. आलम बुलबुल, जमाल जी, इफ्तिखार अहमद, डॉ. अनिल सिंह और नियमतुला फरीदी ने भी उपस्थिति दर्ज कराई.
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि बीजेपी, कांग्रेस और राजद के जिला अध्यक्ष भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए. सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी से ध्वजारोहण समारोह भव्य और रोचक बना रहा. पूरे परिसर में देशभक्ति के गीत गूंजते रहे और तिरंगे के सम्मान में लोगों ने राष्ट्र के प्रति एकजुटता का संदेश दिया.
0 Comments