विश्वामित्र सेना द्वारा संचालित सभी निशुल्क शिक्षा केंद्रों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान केसठ स्थित ग्रामीण क्षेत्र के निशुल्क शिक्षा केंद्र और वेद गुरुकुलम् में विशेष कार्यक्रम हुआ, जिसमें बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश सेवा का संकल्प लिया.
- ग्रामीण क्षेत्र में हुआ विशेष आयोजन, बच्चों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति गीत
- राजकुमार चौबे ने दूरभाष संदेश में कहा– शिक्षा और संस्कृति से ही सशक्त होगा राष्ट्र
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन एवं विश्वामित्र सेना द्वारा संचालित सभी निशुल्क शिक्षा केंद्रों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान केसठ स्थित ग्रामीण क्षेत्र के निशुल्क शिक्षा केंद्र और वेद गुरुकुलम् में विशेष कार्यक्रम हुआ, जिसमें बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश सेवा का संकल्प लिया.
इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत कीं, वहीं ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी की. वातावरण ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा.
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने दूरभाष से दिए गए संदेश में सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि हमारे कर्तव्यों को याद करने का भी दिन है. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा और संस्कृति किसी भी राष्ट्र की नींव होती है और इसी दिशा में विश्वामित्र सेना के निशुल्क शिक्षा केंद्र एक छोटा सा प्रयास हैं. इन केंद्रों का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को ज्ञान और संस्कार से सशक्त बनाना है, ताकि वे राष्ट्रहित में योगदान दे सकें.
राजकुमार चौबे ने अपने संदेश में अपील की कि सभी लोग शिक्षा और संस्कार के प्रसार में सहयोग करें, जिससे समाज और देश प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ सके.
0 Comments