कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल जश्न मनाने का अवसर नहीं बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों की याद भी दिलाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा लगातार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुँचाने के लिए प्रयासरत है.
जिलाध्यक्ष कंचन देवी ने किया ध्वजारोहण
महिलाओं की सहभागिता को बताया राष्ट्रहित का आधार
बक्सर टॉप न्यूज़ , बक्सर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कंचन देवी ने अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ता और अन्य सामाजिक लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे. तिरंगे को सलामी देने के बाद सभी ने राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम के मौके पर जिलाध्यक्ष कंचन देवी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल जश्न मनाने का अवसर नहीं बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों की याद भी दिलाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा लगातार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुँचाने के लिए प्रयासरत है. आज महिलाओं की सक्रिय भागीदारी राष्ट्रहित और समाजहित दोनों के लिए जरूरी है.
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है. महिला मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प ले रहा है.
कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी आजादी के महानायकों को नमन करते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया.
0 Comments