राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर में 11 सितम्बर 2025 को एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट सेलेक्शन (नियोजन मेला) का आयोजन किया जाएगा. इस नियोजन मेला में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, हरिद्वार कंपनी भाग लेगी.
आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में होगा आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर में 11 सितम्बर 2025 को एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट सेलेक्शन (नियोजन मेला) का आयोजन किया जाएगा. इस नियोजन मेला में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, हरिद्वार कंपनी भाग लेगी.
आयोजन पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है. आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है, जिसमें वे रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर के प्राचार्य मो० मसूद रशीद ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी नियोजन मेला में भाग लेने के लिए 11 सितम्बर (गुरुवार) की सुबह 10:00 बजे तक संस्थान परिसर में उपस्थित हों.
उन्होंने बताया कि आवेदकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो तथा सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा.
जिला जन संपर्क पदाधिकारी, बक्सर ने बताया कि इस नियोजन मेले का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ना है ताकि उन्हें बेहतर करियर अवसर मिल सके.
0 Comments