अमृत ने यह साबित कर दिया कि अगर जुनून हो तो सीमित साधनों में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं. वहीं परिजनों ने उम्मीद जताई है कि गोरखपुर में होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अमृत शानदार प्रदर्शन कर बिहार का नाम रौशन करेंगे.
- गोरखपुर में 70 किलो भार वर्ग में उतरेंगे अखाड़े में, 5 से 7 सितम्बर तक चलेगी प्रतियोगिता
- नेशनल और स्टेट लेवल पर हासिल की सफलता, अब देशभर के पहलवानों से होगा मुकाबला
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के अतिमी गांव के युवा पहलवान अमृत राज दुबे ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ा मुकाम हासिल किया है. स्वर्गीय राजकुमार दुबे के पुत्र अमृत का चयन गोरखपुर में होने वाली ऑल इंडिया अंडर-19 कुश्ती प्रतियोगिता के लिए किया गया है. वे 70 किलोग्राम भार वर्ग में बिहार की ओर से अखाड़े में उतरेंगे. यह प्रतियोगिता 5 से 7 सितम्बर तक चलेगी और 8 सितम्बर को विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.
अमृत ने अपनी कुश्ती की शुरुआत गांव में साधारण अभ्यास से की थी, लेकिन उनके जुनून और प्रतिभा ने उन्हें अलग पहचान दिलाई. जगन्नाथ पुरी में आयोजित अपने पहले नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में उन्होंने पूरे भारत में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद बिहार में हुए स्टेट ट्रायल में वे द्वितीय स्थान पर रहे, जिसके बाद उनका चयन नो-बी टीम में हुआ.
पढ़ाई के साथ खेल को संतुलित करना भी अमृत के लिए आसान नहीं था. प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने नावानगर हाई स्कूल से पूरी की और फिलहाल डुमरांव के कामेश्वर सिंह महाविद्यालय से 10+2 की पढ़ाई कर रहे हैं. परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि अमृत की उपलब्धि पूरे इलाके के लिए गर्व की बात है.
गांव के लोगों का कहना है कि अमृत ने यह साबित कर दिया कि अगर जुनून हो तो सीमित साधनों में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं. वहीं परिजनों ने उम्मीद जताई है कि गोरखपुर में होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अमृत शानदार प्रदर्शन कर बिहार का नाम रौशन करेंगे.
बक्सर के इस होनहार पहलवान से अब पूरे जिले और राज्य को बड़ी उम्मीदें हैं. युवा वर्ग में उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों को खेल की दिशा में प्रेरणा देने का काम करेगी.
0 Comments