शहीद सीआरपीएफ जवान राजेश चौबे के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय, जताया दुःख ..

शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाज उनके साथ खड़ा है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस गहरे आघात को सहने की शक्ति प्रदान करें.




                                         






  • नारायणपुर गांव पहुंचे पंकज उपाध्याय
  • बोले, राजेश चौबे की शहादत हमेशा याद रखी जाएगी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा नगर पंचायत अन्तर्गत नारायणपुर गांव निवासी और सीआरपीएफ में कार्यरत जवान राजेश चौबे के असमय निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. जवान की मृत्यु की सूचना के बाद कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे.

पंकज उपाध्याय ने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाज उनके साथ खड़ा है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस गहरे आघात को सहने की शक्ति प्रदान करें.

इस मौके पर पंकज उपाध्याय ने कहा, "राजेश चौबे जैसे जांबाज जवान देश की शान होते हैं. उनकी असमय मृत्यु ने हम सबको गहरा आघात पहुंचाया है. उनकी शहादत और सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता. मैं उनके परिवार के साथ हूं और हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर रहूंगा."

गांव के लोगों ने भी राजेश चौबे के निधन को अपूरणीय क्षति बताया. ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने अपने क्षेत्र और परिवार का मान बढ़ाया था. अचानक मृत्यु से गांव गमगीन है और हर कोई परिवार को संभालने की कोशिश कर रहा है.







Post a Comment

0 Comments