भगवान वामन की झांकी और रथयात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब ..

गाजे-बाजे और भक्ति गीतों की गूंज के बीच जैसे ही रथयात्रा आगे बढ़ी, पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. भगवान वामनेश्वर नाथ के जयकारों और वैदिक मंत्रोच्चारण से सड़कों पर धार्मिक वातावरण व्याप्त हो गया. 




                                         





  • सिद्धाश्रम धारा से दिव्य रथयात्रा का हुआ शुभारंभ
  • नयनाभिराम छवि के दर्शन को सड़कों और छतों पर जुटे श्रद्धालु

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर. वामन द्वादशी तिथि के अवसर पर सिद्धाश्रम धारा पर अवतरित भगवान वामन के प्राकट्य दिवस पर गुरुवार को वामन ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा भव्य झांकी और रथयात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु नगर की सड़कों पर उमड़ पड़े और भक्तिमय वातावरण में डूब गए. भगवान वामन, जो श्री हरि विष्णु के पांचवें एवं प्रथम मानव अवतार माने जाते हैं, की इस रथयात्रा का शुभारंभ नगर के रामलीला मंच किला मैदान से हुआ.

गाजे-बाजे और भक्ति गीतों की गूंज के बीच जैसे ही रथयात्रा आगे बढ़ी, पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. भगवान वामनेश्वर नाथ के जयकारों और वैदिक मंत्रोच्चारण से सड़कों पर धार्मिक वातावरण व्याप्त हो गया. जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने शंखनाद किया और फूल बरसाकर स्वागत किया.

रथयात्रा का मार्ग रामरेखाघाट, पी.पी. रोड, मुनीम चौक, यमुना चौक, ठठेरी बाजार, सत्यदेवगंज, पुलिस चौकी और चरित्रवन कॉलेज गेट से होते हुए सुमेश्वर स्थान केंद्रीय कारा स्थित भगवान वटुक वामन मंदिर तक निर्धारित था. इस दौरान सड़कों के किनारे खड़े लोगों के अलावा घरों की छतों से भी श्रद्धालुओं ने भगवान वामन की नयनाभिराम झांकी का दर्शन किया. श्रद्धालु भावविभोर होकर भगवान की आराधना में लीन रहे.

रथयात्रा के समापन के उपरांत मंदिर प्रांगण में महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. भक्तों ने बताया कि वामन द्वादशी का पर्व उनके जीवन में विशेष महत्व रखता है और इस अवसर पर भव्य आयोजन से उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव होता है.

इस दिव्य आयोजन की सफलता में वामन ग्लोबल फाउंडेशन की पूरी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई. अध्यक्ष मनमन पाण्डेय, कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम मिश्रा उर्फ भाई जी, सचिव सिकंदर सिंह, अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय, राकेश राय उर्फ कल्लू राय, मुकेश दास उर्फ बिरप्पन जी, अविनाश राय उर्फ बबुआ, राहुल राय, सागर सिंह, तूफानी यादव, मुकेश सिंह, सचिन पाण्डेय, गणेश पाण्डेय, शिक्षक नेता शिवजी दुबे, राकेश रंजन सिंह उर्फ गुड्डू, निक्कू ओझा, जय शंकर राय, प्रेम तिवारी, कमलाकर मिश्रा, छोटू तिवारी, दीपाली यादव, पंकज उपाध्याय, श्याम जी यादव, भोलू राय समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपनी अहम भागीदारी निभाई.

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और धार्मिक जोश ने इस आयोजन को अद्वितीय बना दिया. नगर के विभिन्न हिस्सों से जुटे लोगों ने बताया कि इस प्रकार की रथयात्रा न केवल धार्मिक आस्था को प्रबल करती है बल्कि समाज में एकता और सद्भाव का भी संदेश देती है.

इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान वामन की झांकी और रथयात्रा के दर्शन कर स्वयं को धन्य माना और धार्मिक उल्लास के साथ घर लौटे.








Post a Comment

0 Comments