वामन द्वादशी पर निकली भगवान वामन की भव्य रथयात्रा, नगरवासियों ने बरसाएं फूल ..

पूरे रास्ते श्रद्धालुओं ने रथ पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और आरती उतारी. भगवान वामन के दिव्य स्वरूप के दर्शन के लिए सड़क के दोनों ओर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. रथ की रस्सी खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही. गाजे-बाजे और भक्ति संगीत से सुसज्जित यात्रा ने पूरे शहर को भक्तिमय बना दिया.




                                         





  • श्रद्धालुओं ने खींची रथ की रस्सी, जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत
  • संतों ने सुनाया वामन अवतार की कथा, अतिथियों का हुआ सम्मान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : वामन द्वादशी के पावन अवसर पर गुरुवार को भगवान वामन चेतना मंच के तत्वावधान में भगवान वामन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शहर में भगवान वामन की भव्य रथयात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु और भक्त शामिल हुए. कार्यक्रम का नेतृत्व आनंद पांडेय उर्फ रिंकु पांडेय ने किया.

रथयात्रा की शुरुआत रामरेखा घाट स्थित श्री रामेश्वर नाथ मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजन-अर्चना के बीच कृष्णानंद शास्त्री एवं संजय शास्त्री ने की. जैसे ही रथ आगे बढ़ा, श्रद्धालुओं के शंखध्वनि और "जय वामन भगवान" के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

यात्रा का मार्ग श्री रामेश्वर नाथ मंदिर से पीपी रोड, यमुना चौक, मुनीम चौक, नगर थाना, किला मैदान और जेल रोड होते हुए सोमेश्वर स्थान स्थित वामन धाम तक रहा. पूरे रास्ते श्रद्धालुओं ने रथ पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और आरती उतारी. भगवान वामन के दिव्य स्वरूप के दर्शन के लिए सड़क के दोनों ओर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. रथ की रस्सी खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही. गाजे-बाजे और भक्ति संगीत से सुसज्जित यात्रा ने पूरे शहर को भक्तिमय बना दिया.

सोमेश्वर स्थान पहुंचने के बाद भगवान वामन की विशेष आरती हुई और महाप्रसाद का वितरण किया गया. भक्तों ने दिव्य दर्शन कर अपने जीवन की मंगलकामना की. पूरे दिन श्रद्धालु भगवान वामन के पूजन-अर्चन के लिए उमड़ते रहे.

मंच संचालन संजय ओझा ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस नाथ ओझा ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जीयर स्वामी जी महाराज के शिष्य अयोध्या नाथ जी महाराज उपस्थित रहे. अतिथियों को भगवान वामन के चित्र का मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने वामन पंचकोसी कॉरिडोर और बक्सर धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग रखी. आभार ज्ञापन प्रमोद चौबे ने किया.

इस भव्य रथयात्रा में सांसद सुधाकर सिंह, डॉ. राजेश मिश्र, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, आनंद मिश्र, विनोद चौबे, रानी चौबे, वर्षा पांडेय, श्वेता पाठक, भोजपुरी गायक आर्यन बाबू, प्रकाश पांडेय, मनोज तिवारी, चमन दुबे, आनंद पांडेय, अभिषेक ओझा, सरोज तिवारी, दयानंद उपाध्याय, कमलाकर ओझा, मनोज दुबे, पीयूष पांडेय, पुष्पांजलि देवी, डॉ. रंगनाथ तिवारी, तथागत हर्षवर्धन, बजरंगी मिश्र, शेषनाथ सिंह, चुनमुन चौबे, विजय मिश्र, प्रदीप दुबे, संजय दास, राकेश दुबे, ढ़ुल्लु लाल समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

संतों का प्रवचन

संतों ने कहा कि भगवान विष्णु का पांचवां अवतार वामन अवतार है. इस रूप में भगवान ने असुरराज बलि के यज्ञ स्थल पर पहुंचकर तीन पग भूमि की मांग की. दो कदम में पूरी सृष्टि को नाप लिया और तीसरे कदम में स्वयं बलि को माप लिया. इस प्रकार दानवीर बलि ने सब कुछ भगवान को समर्पित कर दिया और असुरी शक्ति पराजित हो गई.









Post a Comment

0 Comments