बैंक कर्मी लूटकांड का बक्सर पुलिस ने किया खुलासा ..

बताया कि 8 जुलाई को कोरानसराय एसबीआई बैंक के कर्मी संजय कुमार से भदार नहर के पास अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की थी. मामले में सिकरौल थाना कांड दर्ज कर जांच शुरु की गई थी.
प्रेस वार्ता करते मुख्यालय डीएसपी 




                                         





  • हथियार के साथ चार अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
  • बरामद हुआ लूट का टैबलेट और मोबाइल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र में बैंक कर्मी से हुई लूट की गुत्थी को बक्सर पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट का टैबलेट और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

गुरुवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यालय डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि 8 जुलाई को कोरानसराय एसबीआई बैंक के कर्मी संजय कुमार से भदार नहर के पास अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की थी. मामले में सिकरौल थाना कांड दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.

एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई. टीम ने तकनीकी अनुसंधान व गुप्त सूचना के आधार पर 3 सितम्बर को तीन संदिग्धों को चोरी का मोबाइल बेचते समय धर दबोचा. जांच में यह मोबाइल बैंक कर्मी संजय कुमार का निकला, जिसे लूट के दौरान छीना गया था.

हथियार और कारतूस भी बरामद
गिरफ्तार तीनों आरोपियों की तलाशी में एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ. पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि लूट में प्रयुक्त टैबलेट को भदार पोखरा में फेंका गया था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर टैब बरामद कर लिया.

तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने एक और आरोपी को दबोचा, जिसके पास से दो जिंदा कारतूस मिले. पुलिस का कहना है कि लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों की भी पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.







Post a Comment

0 Comments