बक्सर में बसपा का शक्ति प्रदर्शन : आकाश आनंद कल करेंगे रोड शो और जनसभा ..

बताया कि आकाश आनंद अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाएंगे. वह शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को प्रमुखता से रखेंगे. इसके साथ ही 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की अवधारणा पर चलते हुए समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए बसपा की प्रतिबद्धता को दोहराएंगे.
जनसंपर्क करते बसपा नेता मातिउर्रहमान 




                                         







  • 'सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा' के तहत होगा आयोजन, कार्यकर्ताओं में जोश भरने की तैयारी
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे आकाश आनंद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपनी राजनीतिक गतिविधियों को तेज कर दिया है. इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद 11 सितम्बर को बक्सर पहुंचेंगे. यहां वह 'सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा' के तहत भव्य रोड शो करेंगे और उसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

पार्टी नेताओं का कहना है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बसपा की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है. साथ ही यह आयोजन कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश का संचार करेगा. स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

बसपा नेता मतिउर्रहमान ने बताया कि आकाश आनंद अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाएंगे. वह शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को प्रमुखता से रखेंगे. इसके साथ ही 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की अवधारणा पर चलते हुए समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए बसपा की प्रतिबद्धता को दोहराएंगे.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह जनसभा आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा का एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा. पार्टी इस यात्रा के जरिए न सिर्फ अपने कैडर को मजबूत करना चाहती है, बल्कि आम जनता के बीच अपनी पकड़ को और गहरी करने की कोशिश कर रही है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी की संभावना जताई जा रही है.







Post a Comment

0 Comments