वीडियो : बक्सर के मुंडेश्वरी हॉस्पिटल में केंद्रीय मंत्री ने किया ब्लड बैंक का उद्घाटन ..

कहा कि बक्सर में ब्लड बैंक की स्थापना स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने इसे जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी बताते हुए डॉ. पी.के. पांडेय को इस पहल के लिए बधाई दी.






                                         





  • स्वास्थ्य सेवाओं में नई उम्मीद, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
  • कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और गणमान्य नागरिकों की रही खास मौजूदगी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को बक्सर बाईपास रोड स्थित माँ मुंडेश्वरी अस्पताल में माँ तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक का भव्य उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री सतीश चंद्र दुबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और फीता काटकर ब्लड बैंक का शुभारंभ किया.

अस्पताल के निदेशक एवं सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मेजर पी.के. पांडेय ने अंगवस्त्र और पुष्पमाला से केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. उद्घाटन के बाद मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि बक्सर में ब्लड बैंक की स्थापना स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने इसे जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी बताते हुए डॉ. पी.के. पांडेय को इस पहल के लिए बधाई दी.

डॉ. मेजर पी.के. पांडेय ने बताया कि उनका संकल्प बक्सरवासियों को बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि यह ब्लड बैंक जिले के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा और अब उन्हें खून के लिए बाहर भटकना नहीं पड़ेगा.

इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघ के जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्यासागर चौबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भुवन, प्रदीप दुबे, पार्टी नेता अमित पांडेय, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष सौरभ तिवारी समेत कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया.

वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments