पिकअप और बाइक की टक्कर में युवक की मौत ..

मंगलवार को जगदीशपुर से अपने गांव ब्रह्मटोला लौट रहा था. उसरा मोड़ के पास उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और खड़ी पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि धर्मेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.




                                         





  • उसरा मोड़ पर हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना
  • पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पिकअप चालक फरार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सोनवर्षा थाना क्षेत्र के एनएच-319 आरा-मोहनियां मुख्य मार्ग पर उसरा मोड़ के पास मंगलवार को पिकअप और बाइक में टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सोनवर्षा थाना क्षेत्र के ब्रह्मटोला गांव निवासी शिव शंकर यादव उर्फ गुदानी यादव के 22 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुमार मंगलवार को जगदीशपुर से अपने गांव ब्रह्मटोला लौट रहा था. उसरा मोड़ के पास उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और खड़ी पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि धर्मेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से युवक को आनन-फानन में नावानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

इधर, युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है.







Post a Comment

0 Comments