देर शाम वह घायल अवस्था में मिले. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनकी पत्नी तथा ससुराल के लोग भी पहुंचे बाद में घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया.
- -साले और ससुर पर मारपीट का आरोप
- -सिमरी थाना क्षेत्र के बकुलहा पट्टी में है सदर प्रखंड के बोगसा निवासी युवक की ससुराल
- रूठ कर मायके गई पत्नी को मनाने पहुंचा था युवक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रूठ कर मायके गई पत्नी को मना कर वापस लाने ससुराल गए एक युवक को घायल अवस्था में सड़क पर गिरा हुआ पाया गया, जिसे ग्रामीणों के द्वारा डायल-112 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे चिकित्सकों के द्वारा उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया. मामले में जख्मी युवक के स्वजनों के द्वारा युवक के ससुर और साल के विरुद्ध सिमरी थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के बोगसा गांव निवासी दिनेश राय के पुत्र शशिकांत राय की शादी तकरीबन 5 वर्ष पूर्व सिमरी बकुलहा पट्टी निवासी सिद्धनाथ पांडेय की पुत्री से हुई थी. शादी के पश्चात पति-पत्नी में अनबन होने लगी. इसी बीच पत्नी 5 वर्षीय पुत्र को लेकर मायके चली आई, जिसे वापस ले जाने के लिए उसका पति ससुराल पहुंचा हुआ था, लेकिन पत्नी जाने को तैयार नहीं थी.
इस बात को लेकर पति पहले थाने में गया और इसकी शिकायत की. थानाध्यक्ष ने कहा कि उसे आवेदन देना होगा. लेकिन वह बिना आवेदन दिए ही वापस लौट गया. बाद में देर शाम सिमरी मिशन मोड़-बलिहार मार्ग पर मंगलवार की देर शाम वह घायल अवस्था में मिले. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनकी पत्नी तथा ससुराल के लोग भी पहुंचे बाद में घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया, जबकि उनकी स्वजनों ने ससुरालियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल व्यक्ति के साले व ससुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोप है कि साले जनक पांडेय और ससुर सिद्धनाथ पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले का अनुसंधान जारी है.
0 Comments