महिला पर दरिंदे का हमला, दुष्कर्म में असफल होने पर चाकू से किया वार ..

बताया कि महिला के पति बाहर नौकरी करते हैं. घटना की रात तकरीबन 1:30 बजे महिला ने अपने पति से बातचीत की थी. उसने बताया था कि वह बाजार से मेला घूमकर घर लौट आई है और अब सोने जा रही है. लेकिन कुछ ही देर बाद यह दर्दनाक वारदात हो गई. 






                                         




  • दशहरे की रात घर में घुसा युवक, विरोध करने पर महिला को किया लहूलुहान
  • पीड़िता का पति मुंबई में करता है नौकरी, घटना से परिवार और गांव में मचा कोहराम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गांव में दशहरे की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. घर में बच्चों के साथ सो रही एक महिला पर दुष्कर्म की नीयत से गांव के ही एक युवक ने हमला कर दिया. विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया. लहूलुहान हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी अर्जुन ठाकुर, पिता राधेश्याम ठाकुर, औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है. वह देर रात दुष्कर्म की नीयत से महिला के घर में घुस आया और उसे दबोचने की कोशिश की. महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गया.

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि महिला के पति बाहर नौकरी करते हैं. घटना की रात तकरीबन 1:30 बजे महिला ने अपने पति से बातचीत की थी. उसने बताया था कि वह बाजार से मेला घूमकर घर लौट आई है और अब सोने जा रही है. लेकिन कुछ ही देर बाद यह दर्दनाक वारदात हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया.

पीड़िता के परिजनों ने औद्योगिक थाना में आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और जानलेवा हमले सहित सुसंगत धाराओं में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. उनका कहना है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस जल्द उसे गिरफ्तार कर लेगी.

इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है.










Post a Comment

0 Comments