बताया कि जिस तरह से मवेशियों को रखा गया था उसे देखने से ही ऐसा लग रहा है कि गोवंश को ले जाने का उद्देश्य काफी गलत था. फिलहाल मवेशियों को पानी आदि पिलाया जा रहा है.
![]() |
गौशाला में मौजूद अधिकारी |
- उत्तर प्रदेश से वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु के रास्ते लाए जा रहे थे मवेशी
- मवेशियों को आदर्श गौशाला में रखा गया सुरक्षित, पहुंचे एनिमल क्रुएलिटी इंस्पेक्टर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में गोवंश तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु पर खड़े मवेशियों से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. मवेशियों को बक्सर नगर के आदर्श गौशाला में लाकर रखा गया है. पुलिस का कहना है कि गोवंश तस्कर गिरफ्त में नहीं आ सके हैं. ऐसे में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
घटना के बाबत जानकारी देते हुए पशु क्रूरता अत्याचार निवारण निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश से बिहार को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु पर एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ी थी जो संभवत: खराब हो गई थी. उसके आसपास कोई दिखाई नहीं दिया बाद में गंगा सेतु चेक पोस्ट के प्रभारी रोहित कुमार व सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार मौके पर पहुंचे और ट्रक की जांच की. जब तलाशी ली गई तो उसमें 22 की संख्या में गोवंश भरे हुए दिखाई दिए. सभी को आदर्श गौशाला में लाया गया.
दीपक कुमार ने बताया कि जिस तरह से मवेशियों को रखा गया था उसे देखने से ही ऐसा लग रहा है कि गोवंश को ले जाने का उद्देश्य काफी गलत था. फिलहाल मवेशियों को पानी आदि पिलाया जा रहा है. भोजन कराने के बाद अगर जरुरत हुई तो चिकित्सकीय सेवा भी दी जाएगी.
वीडियो :
0 Comments