यह भी खुलासा हुआ कि गिरफ्तार अपराधी बक्सर स्टेशन परिसर में हुई एक अन्य लूटपाट की घटना में भी शामिल थे. उस मामले में जीआरपी थाना कांड संख्या 233/25, दिनांक 25 सितंबर 2025 दर्ज था.

- मुफस्सिल थाना पुलिस की बड़ी सफलता, लूटी गई टोटो और नौ मोबाइल फोन बरामद
- 6 अक्टूबर की सुबह गंभीर अवस्था में बाजरे के खेत में घायल मिला था युवक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव के समीप 6 अक्टूबर 2025 की सुबह एक व्यक्ति गंभीर अवस्था में बाजरा के खेत में बंधे हाथ-पैरों के साथ पड़ा मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा. उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि वह कुछ भी बोल नहीं पा रहा था. बाद में परिजनों द्वारा पहचान किए जाने पर पता चला कि वह बलिया जिले के भरौली निवासी संतोष उर्फ गुड्डु हैं, जो बक्सर स्टेशन से भरौली तक टोटो चलाते थे.
परिजनों ने बताया कि 5 अक्टूबर की रात संतोष घर नहीं लौटे थे और उनका टोटो, मोबाइल फोन तथा पर्स भी गायब था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अपराधियों ने उनसे लूटपाट कर बेरहमी से पिटाई की और उन्हें सड़क किनारे खेत में फेंक दिया था. इस मामले में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 342/25, धारा-309(6) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.
घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें मुफस्सिल थानाध्यक्ष, पु.अ.नि. चंदन कुमार-2 और डीआईयू टीम को शामिल किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड का सफल उद्भेदन कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूटी गई टोटो और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए.
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि गिरफ्तार अपराधी बक्सर स्टेशन परिसर में हुई एक अन्य लूटपाट की घटना में भी शामिल थे. उस मामले में जीआरपी थाना कांड संख्या 233/25, दिनांक 25 सितंबर 2025 दर्ज था. पुलिस ने उस घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी इन अपराधियों के पास से बरामद किया.
इस कार्रवाई के दौरान कुल नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें दो लूटी गई मोबाइल और सात अन्य मोबाइल शामिल हैं. बरामद वस्तुओं में लूटी गई टोटो भी शामिल है. इस सफल छापामारी अभियान में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, डीआईयू प्रभारी पु.नि. सुधीर कुमार, पु.अ.नि. चंदन कुमार-2 और स.अ.नि. मनोज कुमार की सक्रिय भूमिका रही.
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में राहत और विश्वास का माहौल बना है, वहीं घायल टोटो चालक संतोष उर्फ गुड्डु का इलाज अस्पताल में जारी है.
0 Comments