वीडियो : वायरल वीडियो ने खोल दी दबंगई की पोल, पिस्टल लहराकर डांसर को धमकाने वाले दो युवक गिरफ्तार ..

बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं. उनके आपराधिक संपर्कों की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले या भय फैलाने की कोशिश करने वालों पर किसी भी सूरत में नरमी नहीं बरती जाएगी.





                                         



  • कार्यक्रम में हथियार के साथ दिखावे का शौक बना आफत, पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई
  • पूछताछ में खुल रहे कई राज, सोशल मीडिया पर निगरानी तेज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर में एक स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हथियार लहराकर अपनी दबंगई दिखाना दो युवकों को भारी पड़ गया. दोनों युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वे एक महिला डांसर को पिस्टल की नोक पर नाचने को मजबूर कर रहे हैं और पैसे लहराते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए.

एसपी शुभम आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईयू टीम को जांच और छापेमारी का जिम्मा सौंपा. टीम ने तत्परता दिखाते हुए ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के अंशु पांडेय और गुड्डू पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस को अभी तक वह पिस्टल बरामद नहीं हुई है, जिससे वीडियो में दोनों को धमकाते हुए देखा गया था.

एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं. उनके आपराधिक संपर्कों की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले या भय फैलाने की कोशिश करने वालों पर किसी भी सूरत में नरमी नहीं बरती जाएगी.

एसडीपीओ ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन अपराध है और इससे गलत संदेश फैलता है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि ऐसे वीडियो बनाना और साझा करना न केवल गैरकानूनी है बल्कि सामाजिक माहौल को भी खराब करता है.

पुलिस अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विशेष निगरानी रख रही है. किसी भी संदिग्ध पोस्ट या वीडियो पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में चर्चा तेज है कि पुलिस की सख्ती ने ऐसे तत्वों को चेतावनी दे दी है जो हथियारों के सहारे अपनी दबंगई दिखाने की कोशिश करते हैं.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments