जिला संयोजक दीपक सिंह ने विभिन्न पदों पर नियुक्त किए गए सदस्यों की सूची जारी करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से ऊर्जावान और सक्रिय कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.

- दीपक सिंह ने जारी की सूची, कई नए चेहरों को मिली जिम्मेदारी
- ऊर्जावान कार्यकाल की शुभकामनाओं के साथ टीम को दी बधाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ की जिला कमेटी की घोषणा शनिवार को कर दी गई. जिला संयोजक दीपक सिंह ने विभिन्न पदों पर नियुक्त किए गए सदस्यों की सूची जारी करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से ऊर्जावान और सक्रिय कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.
घोषित सूची के अनुसार विश्वजीत मालवीय, राघव कुमार पांडेय (अधिवक्ता), धर्मेंद्र कुमार बबलू और अभय कुमार सिंह को सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं सतीश कुमार शर्मा, मुकेश कुमार पांडेय, विकास कुमार सिंह और मोनू कुमार (अधिवक्ता) को प्रवक्ता बनाया गया है.
कोषाध्यक्ष के रूप में धीरज कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी के रूप में मंटू कुमार सिंह को मनोनीत किया गया है. इसके अलावा राकेश महतो, धर्मेंद्र कुमार ओझा, नीरज कुमार तिवारी, शशि कुमार राय, नारायण उपाध्याय, दीपक यादव, विवेक कुमार मिश्रा, विजय कुमार पाठक, आशुतोष कुमार राय, रंजन कुमार सिंह और विजय राजभर को जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है. वहीं किशन राय, अजीत चौधरी और अवधेश पाठक को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
इस अवसर पर जारी बयान में कहा गया कि यह कमेटी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखु भाई दलसानिया, भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजय कुमार और भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन के निर्देश पर गठित की गई है.
अंत में जिला संयोजक दीपक सिंह ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके सफल, ऊर्जावान और समर्पित कार्यकाल की मंगलकामना की.
वीडियो :
0 Comments