धनतेरस पर नवाब स्टील्स की नई फोल्डेबल अलमीरा रेंज लॉन्च, आकार बदलने की अनोखी सुविधा ..

साथ ही, सभी ब्रांड्स पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है. धनतेरस से लेकर दीपावली और छठ पूजा तक विशेष ऑफर जारी रहेगा, जिसमें प्रत्येक ग्राहक को होलसेल कीमत पर अलमारी उपलब्ध कराई जाएगी.

 





                                         


ग्राहकों को मिल रहा है आकर्षक छूट और 10 साल की वारंटी का भरोसा
दीपावली-छठ तक जारी रहेगा विशेष ऑफर, अलमारी कवर फ्री और होलसेल रेट पर बिक्री

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : त्योहारों की रौनक के बीच बक्सर के पीपरपांती रोड स्थित सेंट्रल बैंक कटरा में नवाब स्टील्स ने धनतेरस के शुभ अवसर पर नई फोल्डेबल अलमीरा की शानदार रेंज लॉन्च की है. इस नई अलमीरा की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे घर के कमरों के आकार के हिसाब से छोटा या बड़ा किया जा सकता है. इस नई तकनीक से लैस रेंज ने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

प्रोपराइटर नवाब आलम ने बताया कि धनतेरस के मौके पर ग्राहकों के लिए अलमीरा की खरीद पर आकर्षक छूट दी जा रही है. साथ ही, हर खरीदार को अलमीरा का कवर फ्री दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान दशकों से ग्राहकों के बीच विश्वसनीयता का प्रतीक रही है और बक्सर में बड़ी संख्या में संतुष्ट ग्राहक इसका प्रमाण हैं.

नवाब आलम ने कहा कि उनकी दुकान पर बॉम्बे अलमारी, बीके स्टोरवेल समेत कई नामी कंपनियों की अलमारियां उपलब्ध हैं. साथ ही, सभी ब्रांड्स पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है. धनतेरस से लेकर दीपावली और छठ पूजा तक विशेष ऑफर जारी रहेगा, जिसमें प्रत्येक ग्राहक को होलसेल कीमत पर अलमारी उपलब्ध कराई जाएगी.

उन्होंने बताया कि नवाब स्टील्स की खासियत यह है कि ग्राहकों को फ्री होम डिलीवरी और इंस्टॉलेशन सर्विस भी दी जाती है. इस मौके पर उन्होंने कहा, “हमारे लिए हर ग्राहक की संतुष्टि सर्वोपरि है, इसलिए हम क्वालिटी और डिज़ाइन दोनों पर समान ध्यान देते हैं.”

बक्सर में दशकों से विश्वसनीयता और गुणवत्ता की पहचान बने नवाब स्टील्स ने इस बार की धनतेरस पर बाजार में नई ऊर्जा भर दी है. फोल्डेबल अलमीरा की यह नई रेंज न केवल आधुनिकता का प्रतीक है, बल्कि छोटे घरों और सीमित जगहों के लिए एक उपयोगी समाधान भी साबित हो रही है.












Post a Comment

0 Comments