मंगलवार को आयोजित होगा रोजगार शिविर, 100 पदों पर होगी बहाली ..

नियोक्ता द्वारा 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के मैट्रिक और इंटर उत्तीर्ण युवकों का चयन किया जाएगा. कुल 100 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया होगी. नियोक्ता के अनुसार वेतनमान 17,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है और कार्यस्थल सम्पूर्ण भारत रहेगा.





                                         




  • युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जिला नियोजनालय ने की अपील
  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में होगा आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर जिला नियोजनालय बक्सर द्वारा मंगलवार 25 नवम्बर 2025 को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर संयुक्त श्रम भवन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, बक्सर में संपन्न होगा. जिला प्रशासन का उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है.

इस रोजगार शिविर में एसआईएस सुरक्षा सेवाएं भाग ले रही है, जो सुरक्षा गार्ड और पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती करेगी. नियोक्ता द्वारा 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के मैट्रिक और इंटर उत्तीर्ण युवकों का चयन किया जाएगा. कुल 100 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया होगी. नियोक्ता के अनुसार वेतनमान 17,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है और कार्यस्थल सम्पूर्ण भारत रहेगा.

जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने युवाओं से अपील की है कि वे मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच जिला नियोजनालय बक्सर पहुँचकर इस अवसर का लाभ उठाएँ. अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा और सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे. उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर ही राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल पर नि:शुल्क निबंधन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

जिला नियोजनालय का कहना है कि इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समय पर पहुँचकर बड़ी संख्या में भाग लें और उपलब्ध रोजगार अवसरों का लाभ उठाएँ.










Post a Comment

0 Comments