सभी आरोपितों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेजा गया. पुलिस की इस कार्रवाई में अपराध के मुख्य शीर्ष के अंतर्गत आने वाले कांडों में 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शामिल रही.
- शराब जब्ती से लेकर वारंट निष्पादन तक, पुलिस ने कई मोर्चों पर दिखाई सक्रियता
- वाहन जांच में 1 लाख 7 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत बक्सर पुलिस ने विभिन्न मामलों में उल्लेखनीय कार्रवाई की. अभियान के दौरान कुल 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जबकि सभी आरोपितों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेजा गया. पुलिस की इस कार्रवाई में अपराध के मुख्य शीर्ष के अंतर्गत आने वाले कांडों में 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शामिल रही.
अभियान के दौरान शराब से जुड़े मामलों पर भी विशेष फोकस रहा. पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया और कुल 12.78 लीटर विदेशी शराब बरामद की. इसके साथ ही देशी शराब की भी बरामदगी की गई. यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान का हिस्सा थी, जिसमें पुलिस लगातार सक्रिय है.
इसी क्रम में वारंट से जुड़े मामलों में भी पुलिस ने पहल दिखाते हुए 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया, वहीं बेहार पुलिस के वारंट निष्पादन से संबंधित कार्रवाई भी की गई. इसके अतिरिक्त जिले में कुर्की से जुड़े मामलों पर भी पुलिस निगरानी बनाए हुए है.
वाहन जांच अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतते हुए 1 लाख 7 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. पुलिस की यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से लगातार जारी है.






.png)
.gif)








0 Comments