डाक जीवन बीमा के डायरेक्ट एजेंट बनने का सुनहरा अवसर, बक्सर में कर सकते हैं सीधा आवेदन ..

बताया कि योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं और चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर पूरी की जाएगी. विभाग का उद्देश्य युवाओं तथा महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बीमा सेवाओं का विस्तार करना है.





                                         








  • मुख्य डाकघर में 28 नवंबर से 6 मार्च तक निर्धारित तिथियों में होगा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार
  • 18 से 50 वर्ष आयु तक के शिक्षित अभ्यर्थियों को मिलेगा सरकारी विभाग से जुड़कर कमाई का मौका

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत डाक जीवन बीमा (पीएलआई) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) में डायरेक्ट एजेंट के रूप में कार्य करने का शानदार अवसर उपलब्ध हुआ है. बक्सर प्रमंडल की डाक अधीक्षक कुमारी सरिता ने जानकारी देते हुए बताया कि योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं और चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर पूरी की जाएगी. विभाग का उद्देश्य युवाओं तथा महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बीमा सेवाओं का विस्तार करना है.

डाक अधीक्षक के अनुसार साक्षात्कार 28 नवंबर, 19 दिसंबर, 16 जनवरी, 13 फरवरी और 6 मार्च को मुख्य डाकघर, बक्सर में आयोजित होगा. इन तिथियों पर उम्मीदवारों के संचार कौशल, ग्राहक समन्वय क्षमता तथा समाज में जनसंपर्क की स्थिति को देखते हुए चयन सुनिश्चित किया जाएगा.

डायरेक्ट एजेंट के लिए विभाग ने कुछ शर्तें निर्धारित की हैं. आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के रूप में केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. संचार कौशल और लोक-सम्पर्क क्षमता उम्मीदवारों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के एजेंट के रूप में कार्य करने वाले व्यक्तियों को आकर्षक कमीशन, काम में लचीलापन और सरकारी विभाग से सीधे जुड़कर करियर बनाने का अवसर मिलता है. डाक विभाग बक्सर ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ मुख्य डाकघर पहुंचकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं.







Post a Comment

0 Comments