आर्यन बाबू ने बढ़ाया बक्सर का गौरव, खान सर और नील नितिन मुकेश की मौजूदगी में मिला स्टार्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड ..

बॉलीवुड के सुपरस्टार नील नितिन मुकेश और प्राइड ऑफ बिहार खान सर की मौजूदगी में उन्हें मोस्ट टैलेंटेड सिंगर इन बिहार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. समारोह की भव्यता और सितारों की चमक से पूरा कार्यक्रम यादगार बन गया. 






                                         





  • पटना में पूर्वी भारत की प्रतिभाओं का भव्य सम्मान समारोह. होटल पनाचे में आयोजित हुआ अवॉर्ड शो
  • मोस्ट टैलेंटेड सिंगर इन बिहार का खिताब पाकर भावुक हुए आर्यन बाबू. कहा- यह पल हमेशा याद रहेगा

पटना टॉप न्यूज़, बक्सर : राजधानी पटना के होटल पनाचे में मंगलवार को आयोजित स्टार्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स 2025 में बक्सर के युवा कलाकार आर्यन बाबू ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए जिले का मान बढ़ाया. बॉलीवुड के सुपरस्टार नील नितिन मुकेश और प्राइड ऑफ बिहार खान सर की मौजूदगी में उन्हें मोस्ट टैलेंटेड सिंगर इन बिहार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. समारोह की भव्यता और सितारों की चमक से पूरा कार्यक्रम यादगार बन गया.

उद्घाटन सत्र में नील नितिन मुकेश, खान सर और आर्यन बाबू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. इस मौके पर खान सर के हाथों ईस्ट इंडिया चैप्टर मैगज़ीन 2025 के तीसरे संस्करण का विमोचन भी किया गया. इस मैगज़ीन का संपादन अमृता राय वर्मा और श्रीधर वर्मा कर रहे हैं. समारोह का आयोजन VKONNECT STARS द्वारा किया गया.

बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने मंच से कहा कि पटना की कला, संस्कृति और लोगों की गर्मजोशी हमेशा उन्हें प्रभावित करती है. उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत की नई पीढ़ी में अपार प्रतिभा है और उन्हें सम्मानित करते हुए उन्हें खुशी महसूस हो रही है.

खान सर ने अपने संबोधन में कहा कि स्टार्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स अब पूर्वी भारत की मेहनत, संघर्ष और प्रतिभा को पहचान दिलाने वाला बड़ा मंच बन गया है. उन्होंने आयोजकों और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी.

समारोह की चीफ एडिटर अमृता राय वर्मा ने कहा कि पटना में इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली लोगों की मौजूदगी यह साबित करती है कि पूर्वी भारत कला और संस्कृति का धनी है. उन्होंने कहा कि नील नितिन मुकेश और खान सर की उपस्थिति आयोजन के लिए गौरव की बात है.

इस अवसर पर RJ अंजलि, RJ शशि, सैयद साहेब अली (मटरगश्ती), WowVidushi, जेपी यादव, संजय भूषण पटियाला, अंशुमन सिन्हा, शारदा सिन्हा सहित कई प्रसिद्ध हस्तियों को सम्मानित किया गया.

आर्यन बाबू ने कहा- सपना सच हुआ
सम्मान मिलने के बाद आर्यन बाबू ने कहा-
“आज का दिन मेरे जीवन का सबसे खास पल है. एक तरफ बॉलीवुड सुपरस्टार नील नितिन मुकेश सर और दूसरी तरफ खान सर जैसे प्रेरणादायी व्यक्तित्व के हाथों सम्मान मिलना किसी सपने के पूरा होने जैसा है. यह उपलब्धि मेरे गुरु, माता-पिता, परिवार, संजय भूषण पटियाला अंकल, कृतिका मैम और सभी शुभचिंतकों की बदौलत है.”

उन्होंने कहा कि यह सम्मान आगे और मेहनत करने की प्रेरणा देता है और वह हमेशा बक्सर का नाम रोशन करने की कोशिश करते रहेंगे.

आयोजक श्रीधर वर्मा ने कहा कि इस आयोजन में पूर्वी भारत की ऊर्जा और प्रतिभा ने अपनी ख्याति साबित की है. उन्होंने इसे क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का सफल प्रयास बताया.

स्टार्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स 2025 अपनी भव्यता, ऊर्जा और उत्साह के कारण बेहद यादगार रहा. समारोह में आर्यन बाबू की उपलब्धि ने बक्सर जिले का नाम एक बार फिर गर्व से ऊंचा कर दिया.







Post a Comment

0 Comments