अचानक से घर से बाहर निकलने के बाद गायब हो गया. परिजनों को अंदेशा है कि वह किसी कारणवश घर से बाहर निकला होगा और फिर इधर-उधर भटकते हुए लापता हो गया. बच्चे की उम्र कम होने के कारण परिवार के बीच तनाव और चिंता का माहौल है.
- घर से बाहर निकलने के बाद से नहीं मिला सुराग
- परिजन ने थाने में आवेदन देकर लगाई गुहार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इटाढ़ी बाज़ार क्षेत्र से गुरुवार को एक मासूम बच्चे के लापता होने की घटना सामने आई है. इटाढ़ी वार्ड नंबर 4 निवासी अयांश गुप्ता, जो श्रीकांत गुप्ता का नाती और सोनू गुप्ता का पुत्र है, अचानक से घर से बाहर निकलने के बाद गायब हो गया. परिजनों को अंदेशा है कि वह किसी कारणवश घर से बाहर निकला होगा और फिर इधर-उधर भटकते हुए लापता हो गया. बच्चे की उम्र कम होने के कारण परिवार के बीच तनाव और चिंता का माहौल है.
परिवार के मुताबिक अयांश सुबह घर पर ही था, लेकिन कुछ ही देर बाद वह दिखाई नहीं दिया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका. परिजन और स्थानीय लोग लगातार उसकी तलाश में लगे हुए हैं. आसपास के दुकानदारों व राहगीरों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही CCTV फुटेज की मदद से भी उसकी खोज की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है.
इस मामले में परिजनों ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से बच्चे की तलाश में मदद की गुहार लगाई है. पुलिस टीम भी मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को अयांश गुप्ता से संबंधित कोई भी सूचना मिले तो तुरंत निकटतम थाने या परिवार को इसकी जानकारी दें.






.png)
.gif)







0 Comments