कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र महगामा में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही थी. पहली बार चुनाव लड़ने की इच्छा के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिला था और पार्टी ने तत्कालीन विधायक पर भरोसा जताया था. परिणामस्वरूप 28 हजार से अधिक वोटों से वहां पराजय हुई थी.
- युवाओं को संगठन से जोड़ने पर हुई विस्तृत चर्चा
- मंत्री बोलीं — निराश न हों युवा, मेहनत करने वालों का समय जरूर आता है
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय के मझरिया स्थित आवास पर गुरुवार को झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह पहुंचीं. उनके आगमन पर युवा कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मुलाकात के दौरान संगठन की मजबूती, युवाओं की भूमिका और आगामी राजनीतिक रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई.
बैठक में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि युवाओं को कभी निराश नहीं होना चाहिए. उन्होंने बताया कि राजनीति में संघर्ष हर किसी के जीवन का हिस्सा है, लेकिन मेहनत करने वालों का समय अवश्य आता है. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र महगामा में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही थी. पहली बार चुनाव लड़ने की इच्छा के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिला था और पार्टी ने तत्कालीन विधायक पर भरोसा जताया था. परिणामस्वरूप 28 हजार से अधिक वोटों से वहां पराजय हुई थी.
उन्होंने बताया कि बाद में जब उन्हें मौका मिला, तो उसी सीट से उन्होंने जीत दर्ज की और लगातार महगामा से परचम लहरा रही हैं. आज वे झारखंड सरकार में मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि यह उदाहरण इस बात का प्रमाण है कि संघर्ष करने वालों की मेहनत कभी बेकार नहीं जाती.
इस दौरान उन्होंने युवा कांग्रेस महासचिव पंकज उपाध्याय को प्रेरित करते हुए कहा कि वे किसी भी स्थिति में निराश न हों और लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहें. उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है और संगठन में युवाओं की भागीदारी ही पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी.
मुलाकात के दौरान मौजूद युवा नेताओं ने भी मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का आभार व्यक्त किया और संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया.






.png)
.gif)







0 Comments