बड़ी मठिया पहुंचे विधायक, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्वागत, भगवान की आराधना कर मांगा क्षेत्र की सुख समृद्धि का आशीर्वाद ..

कहा कि रामरेखा घाट और इसकी आध्यात्मिक विरासत केवल बक्सर की पहचान नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर विरासत, आस्था और परंपरा तीनों एक साथ जीवित हों, वहां पहुंचकर मन स्वचालित रूप से भक्ति से भर उठता है.





                                         



  • वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ पारंपरिक स्वागत, भगवान की आराधना कर क्षेत्र की सुख-शांति की कामना
  • श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, आध्यात्मिक वातावरण में विधायक ने जाना मठिया की धार्मिक परंपराओं का महत्व

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रामरेखा घाट स्थित बड़ी मठिया में बुधवार को विधायक आनंद मिश्रा का आगमन बड़े ही पारंपरिक और धार्मिक तरीके से हुआ. उनके पहुंचते ही मठिया परिसर में मौजूद महंत चंद्रमा दास ने उनका स्वागत किया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना संपन्न की गई, जिसके बाद विधायक ने भगवान के आगे शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. पूरी प्रक्रिया के दौरान आध्यात्मिक माहौल देखने को मिला और श्रद्धालुओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही.

पूजा के बाद विधायक आनंद मिश्रा ने महंत चंद्रमा दास से आशीर्वाद लिया और बड़ी मठिया की धार्मिक महत्ता पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि रामरेखा घाट और इसकी आध्यात्मिक विरासत केवल बक्सर की पहचान नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर विरासत, आस्था और परंपरा तीनों एक साथ जीवित हों, वहां पहुंचकर मन स्वचालित रूप से भक्ति से भर उठता है.

विधायक ने क्षेत्र के विकास और धार्मिक स्थलों के संरक्षण को प्राथमिकता देने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र स्थलों की महत्ता सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनहित से जुड़े धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा.

मठिया परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके आगमन को शुभ अवसर बताया. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विधायक ने उपस्थित लोगों से संवाद भी किया.












Post a Comment

0 Comments