हैरानी की बात यह है कि चोरी वाली इसी एटीएम के पास की गली में रात के दौरान मुफस्सिल थाना पुलिस गश्ती की तस्वीरें खिंचवा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही थी और कुछ घंटों बाद अज्ञात अपराधियों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे दिया.
- कैश लोड होने के कुछ घंटों बाद ही एटीएम को शातिरों ने बनाया निशाना
- घटना के कुछ देर पहले वहीं के पास पुलिस गश्ती की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट — सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार की रात अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए अखौरीपुर गोला स्थित एसबीआई एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपयों की चोरी कर ली. हैरानी की बात यह है कि चोरी वाली इसी एटीएम के पास की गली में रात के दौरान मुफस्सिल थाना पुलिस गश्ती की तस्वीरें खिंचवा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही थी और कुछ घंटों बाद अज्ञात अपराधियों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे दिया. इससे पुलिस की गश्ती व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, एटीएम अखौरीपुर गोला निवासी संतोष चौरसिया के मकान में लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे एसबीआई कर्मियों द्वारा कैश लोड किया गया था. एटीएम का शटर लॉक नहीं रहता था, जिसका फायदा चोरों ने उठाया. वारदात से पहले अपराधियों ने एटीएम में लगे कैमरे पर कलर स्प्रे कर उसे निष्क्रिय कर दिया. इसके बाद शटर गिराकर गैस कटर की मदद से मशीन के कैश बॉक्स तक पहुंच गए और रकम निकालकर फरार हो गए.
रविवार सुबह करीब 8 बजे एक युवक पैसे निकालने पहुंचा, लेकिन अंदर का दृश्य देखकर घबरा गया और तत्काल पुलिस व मकान मालिक को सूचना दी. संतोष चौरसिया के मुताबिक एटीएम में लगभग 20 लाख रुपये कैश लोड किया गया था. हालांकि चोरी की सटीक राशि बैंक की आंतरिक जांच के बाद ही सामने आएगी.
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सबूतों के लिए एफएसएल टीम भी बुलायी गई है. मुफस्सिल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि चोरी की राशि बैंक रिपोर्ट के बाद ही निर्धारित होगी. अपराधियों की पहचान के लिए वैज्ञानिक तरीके से जांच जारी है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि पुलिस केवल सोशल मीडिया पर गश्ती की तस्वीरें डालकर वाहवाही लूटने में व्यस्त रहती है, जबकि अपराधी बेखौफ होकर वारदातें कर रहे हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि बढ़ते अपराध पर लगाम लगे और आम जनता में सुरक्षा की भावना कायम रह सके.






.png)
.gif)







0 Comments